- December 6, 2014
कृषि मंत्रालय : केरल के कोट्टायम और अलपुजा जिलों में एवियन इनफ्लूएनजा
नई दिल्ली – केरल में कोट्टायम जिले के एमानम और अलपुजा जिले के पुराक्कड और थलावाडी में बतखों में एवियन इनफ्लूएनजा फैलने की औपचारिक अधिसूचना 25 नवम्बर, 2014 को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान से प्रयोगशाला के परिणाम मिलने के बाद जारी की गई। एसआरडीडीएल बंगलूरू से वैज्ञानिकों का दल राज्य सरकार को मदद के लिए भेजा गया है। एक्यूसीएस कोलकाता के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. डी.बिश्वास केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौके पर हैं। विभाग के अनुरोध पर एनआईएचएसएडी भोपाल ने राज्य सरकार की मदद के लिए एक वैज्ञानिक भेजा है।
प्रभावित स्थानों पर एवियन इनफ्लूएनजा की रोकथाम, नियंत्रण और इसे काबू पाने की कार्य योजना के अनुरूप कार्रवाही की जा रही है। कोट्टायम जिले में विल्लाक्कुरम और अलपुजा जिले में चैन्निथला में बतखों के मरने की खबर है। इन दोनों स्थानों पर बीमारी फैलने की अधिसूचना 02 और 03 दिसम्बर, 2014 को जारी की गई थी और इस पर नियंत्रण करने की कार्रवाही शुरू की गई है।
कोट्टायम जिले में एमानम में नियंत्रण पाने का अभियान समाप्त हो गया है और अलपुजा जिले में पुराक्कड, थलावाडी और चैन्नीथला में लगभग पूरा होने वाला है विल्लाक्कुरम में इसे शुरू किया गया है। पक्षियों को जबरन मारे जाने और अण्डों तथा बतखों के भोजन के नुकसान का किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है । राज्यभर में इस बीमारी पर नजर रखी जा रही है।