- December 6, 2014
राज्य में हैंडपम्प मरम्मत अभियान 15 दिसम्बर से
जयपुर – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य में हैंडपम्प मरम्मत अभियान आगामी 15 दिसम्बर से चलाया जाएगा जो सभी हैंडपम्प ठीक होने तक जारी रहेगा।
श्रीमती माहेश्वरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में अजमेर संभाग की बैठक में मौजूद विभाग के मुख्य अभियन्ता सहित अन्य अभियन्ताओं से कहा कि वे इस अभियान की कार्य योजना अभी से तैयार कर ले जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को हैंडपम्प से पानी लेने में कोई दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने जिले में हैंडपम्प मिस्त्री, मरम्मत सामग्री आदि के बारे में पंचायत समिति स्तर पर चर्चा कर कार्यक्रम तैयार कर ले और उसे ग्राम पंचायत स्तर पर सूचित करें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि हैंडपम्प मिस्त्रियों की कमी को दूर करने के लिए नए मिस्त्रियों को आजीविका कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण दिलाना चाहिए। इसकी शुरूआत राजसमंद जिले में अगले माह से की जा रही है।
इसके तहत जिले का मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर से अनुबंघ हुआ है। जिले के प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर हैंडपम्प मिस्त्री के लिए इच्छा रखने वाले व्यक्तियों के नाम तय किए जाएंगे। जिनको प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसकी परीक्षा होगी। परीक्षा में उतीर्ण होने वाले व्यक्तियों का पैनल बनाकर उन्हें जिले में हैंडपम्प मिस्त्रियों के बतौर लगाया जाएगा।
—