- December 5, 2014
10 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
जयपुर – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य भर में 10 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा अत: अधिक से अधिक युवा कौशल प्रशिक्षण हेतु ग्राम सभाओं के माध्यम से इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाये।
श्री गोयल गुरूवार को पाली जिले की रायपुर पंचायत समिति के सभागार में ग्रामीणों एवं पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मगरा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के तहत विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किए जाएगें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जागरूकता लाकर आम सहमति से विशेष प्रयास करें जिससे गांवो में स्वच्छ एवं स्वस्थ माहौल बने। उन्होंने बताया कि आगामी पंचायतीराज चुनावों में वे ही उम्मीदवार चुनाव लडऩे के योग्य होगें जिनके घरो में शौचलय निर्मित हो। इसके लिए चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को अपने घर में शौचालय निर्मित होने का शपथ पत्र देना होगा।
उन्होंने कहा कि गांवों में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा एक्शन प्लान के तहत विशेष प्रयास किये है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक आधारभूत एवं विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता है।
इस दौरान ग्रामवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने रायपुर पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आमजन की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक व गुणात्मक निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने कार्यो में विशेष सक्रियता के साथ करे।
इस दौरान उन्होंने ब्लॉक में स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण के कार्यो का जायजा लेकर निश्चित समयावधि में कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने रायपुर पंचायत समिति में भारत निर्माण सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र व ब्लॉक सांख्यिकी केन्द्र का उद्घाटन भी किया।
—