• December 5, 2014

योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचायें – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचायें – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचायें ताकि लोगों को इन योजनाओं का फायदा मिल सकें।

डॉ. चतुर्वेदी गुरूवार को सीकर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेगा एवं भामाशाह योजना में अधिकाधिक लोगों के खाते खुलवाकर पेंशन योजना में आमजन को लाभान्वित करें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश में सात मेडिकल कॉलेज खोले हैं तथा प्रदेश में सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सकों के मौखिक साक्षात्कार लेकर चिकित्सकों को नियुक्ति दी हैं जिससे लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। सरकार ने साढ़े चार लाख छात्रवृति के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया है।

भामाशाह योजना में लाभार्थी के खाते में पेंशन का पैसा सीधा जमा हो रहा है एवं मोबाईल एसएमएस से लाभार्थी को पेंशन जमा होने की जानकारी भी दी जा रही है। राज्य सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की हैं तथा शिक्षा, चिकित्सा, सड़कों का निर्माण करवाया है किसानों को समय पर खाद व बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है एवं उद्योगों का सुदृढ़ीकरण किया है। प्रदेश में 30 हजार किलोमीटर सड़क का भी निर्माण करवाया जा रहा है जिसका लाभ आने वाले समय में मिलने लगेगा। राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा की नीति को भी लागू किया हैं।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आस्था योजना, पालनहार योजना, गाडिय़ा लुहारों के लिए योजना, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृति, मदरसों के बारे में समीक्षा करते हुए छात्रवृति के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मदरसों, छात्रावासों का निरीक्षण करने एवं व्यावसायिक व शिक्षा ऋण समय पर उपलब्ध करवाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में सोलर हीटर लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सरकार का यह मुख्य लक्ष्य है।

बैठक में सीकर विधायक श्री रतनलाल जलधारी, नीमकाथाना विधायक श्री प्रेम सिंह बाजौर, श्रीमाधोपुर विधायक श्री झाबर सिंह खर्रा, धोद विधायक श्री गोरधन वर्मा, खण्डेला विधायक श्री बंशीधर बाजिया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता श्रीमती डॉ. गार्गी शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री मौहम्मद रजा उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply