- December 4, 2014
लाईफ लाईन एक्सप्रेस : 56 मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन
जगदलपुर (छत्तीसगढ) – रेल्वे स्टेशन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से कल पहले दिन एवं आज दोपहर तक 56 मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर जिला जगदलपुर डॉ. देवेन्द्र नाग ने बताया कि पहले दिन में शल्य क्रिया हेतु 136 मरीजों का पंजीयन किया गया और उसमें से परीक्षण उपरांत 34 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
इसी तरह आज दोपहर में 22 अन्य मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जा चुका है। मरीजों के पंजीयन का कार्य रेल्वे स्टेशन, जगदलपुर के समीप रेल्वे इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है।
अग्रसेन भवन में प्री एवं पोस्ट ऑपरेशन केयर के लिए मरीजों की व्यवस्था की गई है। मरीजों और उनके सहायकों के लिए रूकने, भोजन तथा वाहन की व्यवस्था की गई। इस शिविर का लाभ पूरे बस्तर संभाग के लोग ले सकते है। इस लाईफ लाईन एक्सप्रेस में मोतियाबिंद का ऑपरेशन 21 दिसम्बर तक किया जाएगा।
दंत संबंधी रोगों का उपचार 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक और पोलियो पीड़ितों के कारण कमर से नीचे की विकृति के लिए 14 से 15 दिसम्बर तक तथा इसी प्रकार 17 से 21 दिसम्बर जांच एवं ऑपरेशन तक गला, कान और नाक संबंधी रोगांे का उपचार किया जाएगा।