लाईफ लाईन एक्सप्रेस : 56 मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन

लाईफ लाईन एक्सप्रेस : 56 मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन

जगदलपुर (छत्तीसगढ) –  रेल्वे स्टेशन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से कल पहले दिन एवं आज दोपहर तक 56 मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर जिला जगदलपुर डॉ. देवेन्द्र नाग ने बताया कि पहले दिन में शल्य क्रिया हेतु 136 मरीजों का पंजीयन किया गया और उसमें से परीक्षण उपरांत 34 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।

इसी तरह आज दोपहर में 22 अन्य मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जा चुका है। मरीजों के पंजीयन का कार्य रेल्वे स्टेशन, जगदलपुर के समीप रेल्वे इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है।

अग्रसेन भवन में प्री एवं पोस्ट ऑपरेशन केयर के लिए मरीजों की व्यवस्था की गई है। मरीजों और उनके सहायकों के लिए रूकने, भोजन तथा वाहन की व्यवस्था की गई। इस शिविर का लाभ पूरे बस्तर संभाग के लोग ले सकते है। इस लाईफ लाईन एक्सप्रेस में मोतियाबिंद का ऑपरेशन 21 दिसम्बर तक किया जाएगा।

दंत संबंधी रोगों का उपचार 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक और पोलियो पीड़ितों के कारण कमर से नीचे की विकृति के लिए 14 से 15 दिसम्बर तक तथा इसी प्रकार 17 से 21 दिसम्बर जांच एवं ऑपरेशन तक गला, कान और नाक संबंधी रोगांे का उपचार किया जाएगा।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply