• December 2, 2014

भामाशाह योजना पर समयबद्ध तरीके से काम हो – मुख्यमंत्री

भामाशाह योजना पर समयबद्ध तरीके से काम हो  – मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यंमत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर भामाशाह योजना और उससे जुडी सेवाओं को जनसामान्य तक शीघ्र पहुंचाने हेतु संबधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना महिला सशक्तीकरण की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें संवेदनशीलता व सजगता के साथ समयबद्घ तरीके से कार्य होना चाहिए।

बैठक में भामाशाह कार्ड के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, नरेगा भुगतान, अल्प आय वर्ग को दी जाने वाली वित्तीय सहायता, राशन प्रणाली व्यवस्था आदि योजनाओं को समयबद्ध रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही भामाशाह कार्ड से स्वास्थ्य बीमा योजना को जोडऩे के भी निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समस्त योजनाओं से संबंधित आवश्यक कार्यवाही शीघ्र  पूर्ण करने के निर्देश दिये। भामाशाह योजना के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से समस्त दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिग कॉरसपोन्डेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में ई-मित्र कियोस्को को बैकिंग कॉरसपोन्डेंट के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया। सहकारिता बैंकों को समयबद्ध रूप से व त्वरित गति से कोर बैंकिंग से जोडऩे के निर्देश दिए गए।

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, प्रमुख वित्त सचिव श्री पी.एस. मेहरा, प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) श्री मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) श्री सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव (ग्रामीण विकास) श्री श्रीमत पाण्डे, प्रमुख शासन सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्री सुदर्शन सेठी, प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) श्री दीपक उप्रेती, शासन सचिव (आयोजना) श्री अखिल अरोड़ा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त निदेशक श्री नीरज के. पवन उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply