- November 28, 2014
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण पुरस्कार अभिशंषा शिविर का शुभांरभ / लोकायुक्त एस.एस. कोठारी
प्रतापगढ़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केन्द्र शिविर का आयोजन 26 से 28 नवम्बर, शुक्रवार तक होगा।
सी. ओ. स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस शिविर में प्रतापगढ़ जिले के 70 एवं बासंवाडा जिले के 30 स्काउट भाग ले रहे है। परिक्षण शिविर में भाग लेने वाले स्काउट्स को राज्यपाल द्वारा प्रमाण-पत्रा दिए जाएगें। राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर में यूनिफार्म, नियम प्रतिज्ञा, सैल्युट, प्रार्थना, राष्ट्रगान, स्काउट के झण्डे एवं राष्ट्रीय झण्डे, नक्शा बनाना, पायनियरिंग केम्पिंग, प्राथमिक सहायता, अनुशासन एवं व्यवहार आदि विषयों की परीक्षा ली गई।
विभिन्न प्रकार के दक्षता बैज में स्काउट ने वर्ष भर कार्य किया एवं उनका प्रशिक्षण किया गया। साक्षरता, सामुदायिक कार्यकर्त्ता, पर्यावरण सुधारक, कुष्ट नियंत्राक, स्वच्छता प्रोत्साहक, ग्राम्य कार्यकर्त्ता आदि का प्रशिक्षण किया गया। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाशचन्द्र जोशी, गोपाल चौधरी प्रधानाचार्य ने केम्प स्थल का निरिक्षण कर ध्वजारोहण किया। शिविर का संचालन शंकर ंिसंह दईया पाली एवं सह संचालन दिपेश शर्मा सी. ओ. स्काउट बासंवाड़ा कर रहे है।
शिविर में पुरूषोत्तम लाल मोड़, कमलेश नागर, शैलेश मेहता, भुवान सिंह, बाबू सुबोध, सुरेन्द्र सुमन, मुकेश सुमन, पुष्पेन्द्र मेहता, जनादिन शर्मा, हरिशंकर शर्मा आदि स्काउटर परीक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। शिविर का समापन शुक्रवार को होगा।
_________________________________________________
राजस्थान के लोकायुक्त एस.एस. कोठारी एक दिसंबर को प्रतापगढ़ दौरे पर
प्रतापगढ़ – राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी 1 दिसम्बर, सोमवार प्रतापगढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे। न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी जयपुर से प्रतापगढ़ कार द्वारा प्रस्थान 30 नवम्बर, रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचकर स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बताया कि लोकायुक्त एस. एस. कोठारी के सान्निध्य में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा 1 दिसम्बर को मिनी सचिवालय में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी। इसके बाद 10.30 बजे से 11.30 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ लोकायुक्त की बैठक होगी।
लोकायुक्त एस.एस. कोठारी 12 बजे से 12.30 बजे तक सर्किट हाउस प्रतापगढ़ में प्रेस कान्फ्रेन्स में मीडियाकर्मियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक वे मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लोकायुक्त की बैठक होगी। उसके बाद वे दोपहर 3 बजे बाद प्रतापगढ़ से कार द्वारा भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोकायुक्त को शिकायत प्रस्तुत करने के लिए लोकायुक्त सचिवालय की व्यवस्था के अनुसार शिकायत की जा सकेगी। इसके लिए लोक सेवकगण के विरूद्व की जाने वाली शिकायत के लिए ’’शिकायत-पत्र’’ निर्धारित प्रारूप में दिया जाना जरूरी है।
जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने जिला स्तरीय, उपखण्ड तहसील व पंचायत स्तर के सभी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर लोकायुक्त आने की सूचना चस्पा करने और स्थानीय प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
लोकायुक्त के यात्रा दिवस पर कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रतापगढ़ कैम्प में 1 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस-स्टाम्प पर चस्पा करना व शिकायत के समर्थन में दस रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुद्वा शपथ प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके लिए उचित व्यवस्था कराने तथा शपथ-पत्र प्रस्तुत के सत्यापन के लिए नोटरी पब्लिक को भी निर्देशित किया गया है।