• November 25, 2014

जयपुर नगर निगम चुनाव-2014: 91 वार्डोें की मतगणना

जयपुर नगर निगम चुनाव-2014: 91 वार्डोें की मतगणना

जयपुर, 24 नवम्बर। जयपुर नगर निगम चुनाव-2014 की मतगणना कॉमर्स कॉलेज परिसर में मंगलवार, 25 नवम्बर को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार जयपुर नगर निगम क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र विधाधर नगर, झोटवाड़ा, सिविल लाईन्स, सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल एवं आमेर के वार्ड संख्या एक से 91 की मंगलवार को कॉमर्स कॉलेज में होने वाली मतगणना के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

मतगणना व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबन्द व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल कॉमर्स कॉलेज मे बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर सकेगा। मतगणना अभिकत्र्ताओं एवं मतगणना से संबंधित कार्मिकों को प्रात: 6.00 बजे मतगणना स्थल कॉमर्स कॉलेज में प्रवेश करना अनिवार्य है। मतगणना प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी।

अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र

मतगणना अभिकत्र्ताओं को पीले रंग, मतगणना पर्यवेक्षक को नीले रंग तथा मतगणना सहायकों को हरे रंग का प्रवेश पत्र दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना व्यवस्था बाबत नियुक्त कार्मिकों को चुनाव कत्र्तव्य का सफेद रंग का प्रवेश पत्र दिया गया है एवं मतगणना व्यवस्था में भोजन, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे निजी ठेकेदार के कार्मिकों को सफेद रंग का प्रवेश पत्र दिया गया है।

प्रवेश व्यवस्था

कॉमर्स कॉलेज में मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना अभिकत्र्ता बजाज नगर मोड़ की तरफ से कॉलेज के गेट न. 2 से कॉमर्स कॉलेज परिसर में प्रवेश कर कॉलेज भवन में केन्टीन के पास स्थित चैनल गेट न. 4 से संबंधित मतगणना कक्षों में प्रवेश करेंगें।  इसी प्रकार कॉमर्स कॉलेज में नियुक्त मतगणना कार्मिक गेट न. 1 जो पंचायती राज संस्थान कार्यालय के सामने है, से कॉलेज परिसर में प्रवेश करेगें तथा चैनल गेट न. 2 से जो कॉलेज का मुख्य द्वार भी है, से संबंधित मतगणना कक्षों में  प्रवेश करेगें ।

एक बार ही प्रवेश की अनुमति

मतगणना अभिकर्ता एवं मतगणना कार्मिक प्रवेश के पश्चात उनके लिए निर्धारित मतगणना कक्ष एवं टेबिल के अतिरिक्त इधर-उधर नहीं जा सकेंगे। एक मतगणना कक्ष में नियुक्त किये गये मतगणना अभिकर्ता एवं मतगणना कार्मिक दूसरे मतगणना कक्षों में नहीं आ जा सकेंगे। मतगणना अभिकर्ताओं एवं कार्मिकों को एक मतगणना कक्ष में अधिकृत टेबिल के अतिरिक्त किसी भी दूसरी टेबिल पर आने-जाने की अनुमति नहीं है। एक बार प्रवेश के पश्चात् मतगणना अभिकर्ताओं को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी एवं यदि एक बार अभिकर्ता बाहर चला जाता है तो उन्हें पुन: प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा उन्हें प्रवेश पत्र जमा करवाकर ही जाने की अनुमति होगी।

सुरक्षा जांच

मतगणना अभिकत्र्ता, मतगणना कार्मिक एवं मतगणना व्यवस्था बाबत नियुक्त अन्य कार्मिकों की प्रत्येक कॉलेज गेट एवं प्रत्येक चैनेल गेट पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा हेतु जांच की जायगी। जिला प्रशासन की

ओर से प्रत्येक कॉलेज गेट एवं चैनल गेट पर एक-एक तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी मय 2-2 स्टाफ के साथ जांच करेगें तथा पुलिस द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कालेज एवं चैनल गैट पर पृथक-पृथक सुरक्षात्मक जांच की जाएगी।

वाहन पार्किंंग

कॉमर्स कॉलेज में नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग जवाहर कला केन्द्र के दाई एवं बाई ओर के फुटपाथ एवं कार्मिकों के निजी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोद्दार स्कूल पर की गयी है। सरकारी वाहनों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था दोनो कॉलेजों के सामने फुटपाथ पर की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत वाहन ही निर्धारित लाल रंग के प्रवेश पत्र के साथ कॉमर्स कॉलेज परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई भी वाहन कॉमर्स कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अधिकृत वाहन कॉमर्स कॉलेज गेट नं. एक से कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे।

मतगणना स्थल पर बीडी, सिगरेट, तम्बाकु के पैकेट, मााचिस, ब्लेड चाकु, सुई ले जाना वर्जित

जिला निर्वाचन अधिकारी (म्युनिसिपल) के अनुसार मतगणना स्थल पर मतगणना व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गये प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तथा मतगणना अभिकर्ता माचिस, खाने का समान, बीडी, सिगरेट, तम्बाकु के पैकेट, ब्लेड, चाकू कागज की पुडिया, सुई, स्याही आदि कोई भी निषेधात्मक सामग्री अपने साथ अन्दर नहीं ले जा सकेगें। सुरक्षा हेतु लगाए गए संबंधित अधिकारी इसके संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करेेंगे।

मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी (म्युनिसिपल) के अनुसार मतगणना परिसर में मतगणना व्यवस्था में नियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य किसी को भी मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

मीडिया सेंटर

कॉमर्स कॉलेज स्थित मतगणना स्थल के कमरा संख्या 9 व 10 में मीडिया सेंटर  स्थापित किया गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply