- November 22, 2014
अप्रवासी भारतीयों में भारत के प्रति उत्सुकता
पुर्तगाल (अटल हिन्द न्यूज ) – पुर्तगालमें रह रहे भारतीय भी अब भारत के बदलते राजनितिक माहौल के चलते अपने को किसी ना किसी भारतीय राजनितिक दल के सदस्य के रूप में जोड़ने की कोशिश में लगे है भारत से बाहर रह रहे भारतीय अब तक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे थे लेकिन पिछले कुछ महीनों में भारतीय राजनीति में जो गर्मी आई और बदलाव हुआ उसे लेकर अप्रवासी भारतीय भी बदलते भारत की तरफ उत्सुकता से देख रहे है.
पुर्तगाल की एक संस्था अम्बेडकर पेंथर यूरोप के प्रधान सरबजीत अहीर ने बताया की आज भारत की राजनीति में जो बदलाव देखने को मिला है उसे लेकर हम सभी विदेश में रह रहे भारतीय खुद को भारत वासी होने का गर्व महसूस कर रहे है और यही कारण है की हमने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय प्रधान मायावती जी से पंजाब के बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष अवतार सिंह क्रीम के माध्यम से यूरोप में बहुजन समाज पार्टी की इकाई खोले जाने का अनुरोध किया है.
अहीर ने बताया की उन्होंने पंजाब इकाई के प्रधान से टेलीफोन पर इस संबंध में बातचीत की और विदेशों में रह रहे भारतीयों की सोच से अवगत करवाया , सरबजीत अहीर ने बताया की उनके साथ अम्बेडकर पेंथर यूरोप के चेयरमैन मोहन लाल बाली ,उपप्रधान कुलविंद्र कामा , मनजिंदर सी मार ,दविंदर लाखा के इलावा श्री गुरु रवि दास मिशन स्पेन के प्रधान बोलाराम अहीर,राणा भानुकी ,विजय अहीर ,कुलवीर महमी ,सुरेश कुमार सहित कई अन्य भारतीय उपस्थित थे