- November 18, 2014
नगदी लुटनेवाले पुलिस के हिरासत में
कालांवाली(चानन सिंह) – सोमवार को अनाज मंडी में से किसान की जेब से हजारों रूपये की नगदी लुटने वालों को कालांवाली पुलिस ने नगदी सहित काबू कर लिया है। पुलिस द्वारा लूटी गई राशि सहित दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है।
सोमवार को सुरतिया के किसान लीला सिंह अपने आढ़ती से एक लाख रूपये लेने के बाद किराना की दुकान से कुछ सामान खरीद रह रहा था कि दो युवकों ने उसकी जेब से 98 हजार रूपये की नगदी चुरा ली थी। किसान ने पुलिस की मदद से उसकी जेब से रूपये निकालने वाले एक युवक को बस अड्डे के पास पकड़ लिया था व उसके साथी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपी की पत्नी को सिरसा से सोमवार देर रात गिरफ्तार किया। थाना कालांवाली के एएसआई जगदीश राय ने बताया कि दोनों की पहचान राहुल उर्फ अमजद जबकि बरखा पत्नी राहुल उर्फ अमजद निवासी राऊद जिला इंदौर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके अदालत में पेश कर दिया है।