- November 18, 2014
जयपुर नगर निगम चुनाव-2014: आदर्श आचार संहिता की पालना कड़ाई से सुनिश्चित करें
जयपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) श्री कृष्ण कुणाल ने नगर निगम चुनाव 2014 के दौरान एवं मतदान दिवस 22 नवम्बर 2014 को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में आचार संहिता की पालना कड़ाई से सुनिश्चित करने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, नगर निगम के जोन आयुक्तों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्युनिसिपल) सोमवार को कलक्ट्रेट के सभागार में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, नगर निगम के जोन आयुक्तों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजस्थान सम्पत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम 2006 की सख्ती से पालना कराई जाये तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्घ नियमानुसार तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाये।
उन्होंने जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि किसी भी मतदान बूथ के भवन के 200 मीटर परिधि क्षेत्र में अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के पोस्टर या बैनर नहीं लगाय जायेंगे तथा मतदान के दिन अभ्यर्थियों द्वारा लगाये जाने वाले निर्वाचन बूथों पर एक बैनर लगाया जा सकता है जिसका आकार 2 ग् 5 फीट से अधिक नहीं होगा।
उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा धार्मिक स्थलों को चुनाव प्रचार हेतु उपयोग नहीं किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि चुनाव प्रचार कार्यों में बाल श्रमिकों का उपयोग नहीं किया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जयपुर नगर निगम क्षेत्र के कर्मचारी मतदाता जो अन्यत्र निवास करते हैं, वे अपने कार्यालय के सक्षम अधिकारी को अपना फोटो पहचान पत्र की प्रति सहित आवेदन कर नगर निगम के चुनाव में मतदान करने हेतु आ सकेंगे किन्तु उन्हें मतदान करते समय उनकी अंगुली पर लगाई गई अमिट स्याही अपने कार्यालय के सक्षम अधिकारी को आवश्यक रूप से दिखानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जोन आयुक्तों एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर दक्षिण एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री पुखराज सेन ने जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, फर्नीचर आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पूर्व एवं आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री एच.एम. ढाका ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जोन आयुक्तों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोन आयुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित थे।
—