अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर  हमला

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कुलेसरा गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर गाववालों ने हमला किया है। नाराज गांववालों ने रोड जाम कर दिया। गांववालों ने पुलिस चौकी के बाहर आग लगा दी।

दर्जन भर पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस हमले एक पुलिसवाले के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने करीब 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल कुछ दिन पहले ही गांववालों को अथॉरिटी ने अतिक्रमण हटाने की सूचना दी दी थी। आज अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही टीम पहुंची गांववालों ने उन पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। गांववालों का कहना है कि उन्हें पहले से कई भी नोटिस नहीं दिया गया था।

वहीं अथॉरिटी का कहना है कि गांववालों को पहले से ही नोटिस दिया गया था फिर भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। अथॉरिटी के मुताबिक गांववालों ने जमीन पर कब्जा कर अपनी दुकानें और मकान बनाए हैं। इसलिए उन्हें हटाना ही होगा। अथॉरिटी के साथ गई पुलिस फोर्स काफी कम थी जिस वजह गांववालों ने उनपर हमला बोल दिया।

गांववालों ने इलाके में मौजूद थाने पर भी हमला कर दिया और वहां से कई हथियार ले गए उसके बाद भीड़ ने थाने में भी आग लगा दी। फिलहाल पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply