डेंगू से 51 मरीजों की मौत: 12 मौतें मध्यप्रदेश में

डेंगू से 51 मरीजों की मौत: 12 मौतें मध्यप्रदेश में
भोपाल. देश में इस साल डेंगू से 51 मरीजों की जान गई है। हमारे लिए चिंता की बात इसलिए है, क्योंकि डेंगू से सबसे ज्यादा 12 मौतें मध्यप्रदेश में हुई हैं। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ओडिशा और केरल जैसे राज्यों से तीन गुना कम हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा उससे ज्यादा है। ओडिशा में सर्वाधिक 5079 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहां 9 लोगों की डेंगू से जान गई है। वहीं प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1400 है। इनमें से 12 की मौत हुई है, जिनमें 9 तो सिर्फ भोपाल के हैं। आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है, लेकिन सरकार इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। यह खुलासा 29 अक्5टूबर को नेशनल वेक्टर बोन कंट्रोल प्रोग्राम की रिपोर्ट में हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू का संक्रमण लगातार दूसरे साल बढ़ा है। बीते साल डेंगू के 1255 पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिनमें से 9 मरीजों की मौत हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू को कम करने के लिए मरीजों को पेरासीटामॉल का ओवर डोज दिया गया। इस दौरान डेंगू मरीज के इलाज लिए नेशनल वेक्टर बोन कंट्रोल प्रोग्राम द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया। इससे डेंगू का संक्रमण स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी बढ़ता चला गया।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply