• November 16, 2014

ब्रिसबेन में प्रधानमंत्री

ब्रिसबेन में प्रधानमंत्री

महामहिम राष्ट्रपति डिलमा राउजेफ,

महामहिम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,

महामहिम राष्ट्रपति षी चिनफिंग,

महामहिम राष्ट्रपति जैकब जुमा,

मैं अपने साथियों के साथ मिलकर ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर राष्ट्रपति डिलमा राउजेफ को बधाई देता हूं।

ब्राजील से ब्रिसबेन तक, आपके नेतृत्व के तहत यह सफर बहुत सफल रहा है।

हमारा समूह आपके दूरद्रष्‍टा नेतृत्व से लाभ उठाना जारी रखेगा।

हमारा समूह आज की बैठक आयोजित करने के लिए राष्ट्रपति डिलमा राउजेफ को धन्यवाद देता हूं।

फोर्टालीजा में ऐतिहासिक छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में नए विकास बैंक और आकस्मिक आरक्षी इंतजाम करने पर सहमति बनी थी।

यह वैश्विक स्थिति में इसे बनाने और प्रबंधन के लिए हमारी सामूहिक क्षमताओं के प्रतीक हैं।

यह सतत विकास को प्रोत्साहन और ढांचागत खाई को पाटने में कारगर हो सकती हैं। हम स्थानीय दशाओं और जरूरतों के अनुसार ज्यादा तालमेल कर सकते हैं। हमें अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना चाहिए।

हम सर्वोच्च बैंकिंग मानकों को बनाए रखते हुए शासन और फाइनैन्सिंग के नए मॉडलों को प्रोत्साहित कर सकते हैं। हमें इसे अधिक भागीदारी युक्त भी बनाना चाहिए।

हमें उनके शीघ्र कार्यान्वयन की दिशा में काम करने की जरूरत है।

हम प्रस्ताव करते हैं कि हमें इस बैंक के शुभारंभ के लिए 2016 का लक्ष्य तय करना चाहिए।

हमें इस साल के आखिर तक समझौते की पुष्टि हो जाने की उम्मीद है। हम शीघ्र ही अध्यक्षता के लिए अपने उम्मीदवार को मनोनीत करेंगे।

आकस्मिक आरक्षी इंतजाम भी बहुत सामयिक पहल है।

ब्रिक्स के बीच पुन-बीमा पूल पर कार्य का भी स्वागत है। हमें आशा है कि हमारे अधिकारी अगले साल तक ठोस प्रस्ताव लाने में समर्थ होंगे।

यह उपाय ब्रिक्स की दक्षता के बारे में बाकी दुनिया को सशक्त संदेश देते हैं।

इनके अलावा, हमने बहुत से अन्य प्रस्तावों पर काम शुरू किया है जो हमारे संबंधों को और गहरा करेंगे तथा सभी क्षेत्रों में हमारा सहयोग बढ़ाएंगे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply