वित्त मंत्रालय :: सूचना और शिक्षा अभियान: बैंकों को निर्देश – सचिव (डीएफएस)

वित्त मंत्रालय :: सूचना और शिक्षा अभियान: बैंकों को निर्देश – सचिव (डीएफएस)
नई दिल्ली  – केरल और गोवा राज्‍यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों चंडीगढ़, पुडुच्‍चेरी और लक्षद्वीप तथा गुजरात के तीन जिलों- पोरबंदर, मेहसाना, गांधीनगर में योजना के तहत सभी घरों में कम से कम एक बैंक खाते के लक्ष्‍य को 100 फीसदी प्राप्‍त कर लिया गया है। 10 नवंबर, 2014 तक योजना के अंतर्गत 7.24 करोड़ बैंक खाते खोले गए जिसमें से 4.29 करोड़ खाते ग्रामीण क्षेत्रों में और 2.95 करोड़ खाते शहरी क्षेत्रों में खोले गए। 3.97 करोड़ रूपे कार्ड भी जारी किए गए

वित्त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग में सचिव श्री हसमुख अधिया ने सभी राज्‍यों में राज्‍य स्‍तरीय बैंकिंग समितियों के संयोजकों के साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना में प्रगति की समीक्षा की।

  • समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना में राज्‍य सरकार की मशीनरी को शामिल करने पर जोर दिया गया।
  • योजना के संबंध में लोगों में सूचना और जागरूकता फैलाने के लिए बैंकों से सूचना और शिक्षा अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
  • योजना के अंतर्गत केरल राज्‍य के सभी परिवारों का कम से कम एक बैंक खाता खोलने के लक्ष्‍य को प्राप्‍त किए जाने की घोषणा 11 नवंबर 2014 को केरल के वित्‍त मंत्री श्री के.एम. मणि ने एसएलबीसी, केरल द्वारा आयोजित एक समारोह में की। इस समारोह की अध्‍यक्षता उत्‍पाद शुल्‍क और बंदरगाह मंत्री श्री के. बाबू ने की। समारोह में डॉ. के.एम. अब्राहम, आईएएस (मिशन निदेशक प्रधानमंत्री जन धन योजना), अपर मुख्‍य सचिव वित्त, केरल सरकार, एसएलबीसी के संयोजक डीजीएम, आरबीआई, सीजीएम, नाबार्ड भी उपस्थित थे।
  • इसके अलावा गोवा, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पुडुचेरी और लक्षद्वीप तथा गुजरात के तीन जिलों- पोरबंदर, मेहसाना, गांधीनगर में भी प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रत्‍येक परिवार का कम से कम एक बैंक खाता खोलने का लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया गया है।
  • डीएफएस नियमित रूप से रूपे डेबि‍ट कार्ड जारी करने, ई-केवाईसी के माध्‍यम से खाता खोलने, खाते को आधार कार्ड से जोड़ने, वित्‍तीय साक्षरता और सर्वेक्षण में प्रगति पर जोर दे रहा है। योजना के तहत 10 नवंबर 2014 तक 7.24 करोड़ खाते खोले गए हैं।
  • 83 प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और बैंकों से शेष कार्य 30 नवंबर 2014 तक पूरा करने को कहा गया है। शुरुआती सर्वेक्षण के अनुसार औसतन 80 प्रतिशत परिवारों का कम से कम एक बैंक खाता है।
  • बैंक अधिकारियों को प्रोत्‍साहन राशि देने की योजना के अंतर्गत राशि निर्धारित की गई है और इस संबंध में सूचना उन्‍हें दे दी गई है।
  • बैंकों को 15 नवंबर 2014 को प्रस्‍तावित संशोधित डीबीटीएल योजना लागू करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

****

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply