- November 8, 2014
वैश्विक आतंकवाद : इजराइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहु की मुलाकात
नई दिल्ली – केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 6 नवम्बर 2014 को तेलअवीव में इजराइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहु से मुलाकात की। मैत्रीपूर्ण माहौल में आयोजित इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर लाभदायक चर्चा हुई। बैठक के दौरान क्षेत्रीय परिस्थितियों और वैश्विक समुदाय के समक्ष आतंकवाद से उत्पन्न खतरे पर विचार विमर्श किया गया। गृहमंत्री ने कहा कि आंतकवाद केवल भारत और इजराइल के लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए एक खतरा है। बैठक में इस क्षेत्र में आतंकी खतरे से मुकाबले के लिए वर्तमान सहयोग और भविष्य की संभावनाओं की भी समीक्षा की गई।
इजराइली प्रधानमंत्री श्री नेतन्याहु ने कहा कि भारत और इजराइल दो प्राचीन सभ्यताएं हैं और दोनों ने ही अपने यहां विज्ञान और नवाचार को पर्याप्त महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि उनके एक परिजन गणितज्ञ थे, वह बताते थे कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ भारत से आए हैं। श्री राजनाथ सिंह ने इजराइल और इजराइली वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने भारत द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों जैसे जीरो, दशमलव और बीजगणित (अलजेबरा) का उल्लेख भी किया।
श्री नेतन्याहु ने कहा कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात से बेहद प्रभावित हैं और उनका मानना है कि दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं।
श्री सिंह ने दोनों देशों के बीच रक्षा और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच समझौतों से आपसी सहयोग के नये द्वार खुले हैं। इस संदर्भ में उन्होंने क्षमता निर्माण के महत्व और प्रशिक्षण पर जोर दिया। श्री सिंह ने कहा कि ज्ञान आधारित दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच भविष्य में सहयोग और बढ़ेगा। दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर भी सहमति जताई।
गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के विशेष संदर्भ में इजराइली कंपनियों खासकर रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को नई सरकार द्वारा अपनाई गई लाभकारी निवेश नीतियों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।
बैठक के दौरान इजराइली प्रधानमंत्री श्री नेतन्याहु ने गृहमंत्री को इजराइल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे उड्डयन सुरक्षा, सीमा सुरक्षा और जल संचयन प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका देश भारत के साथ इन प्रौद्योगिकियों को साझा करने और विकसित करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इजराइली कंपनियां ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत उत्पादों का निर्माण करने और उन्नत प्रौद्योगिकी की सहायता से इन उत्पादों की निर्माण लागत में कमी लाने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इजराइली कंपनियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों का जायज़ा लेने के लिए भारत की यात्रा करेगा। इस संदर्भ में गृहमंत्री ने अफ्रीका और लातिन अमरीकी देशों में उपलब्ध संभावनाओं का उल्लेख किया, इन संभावनाओं का दोहन दोनों देश मिलकर कर सकते हैं। इन देशों में भारतीय कम्पनियों की व्यापक मौजूदगी है।