- November 1, 2014
रन फार यूनिटी : आज जो भारत दिख रहा है उसका श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल है- मुख्यमंत्री श्री चौहान
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज भोपाल में आयोजित रन फार यूनिटी में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार शामिल हुए। इस दौड़ का आयोजन आईएसबीटी से भेल दशहरा मैदान तक किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि आज जो भारत दिख रहा है उसका श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को है। उन्होंने राजे-रजवाड़ों का विलय भारत में करवाया। बाकी राज्यों की तरह काश्मीर का मामला भी यदि उन्हें सौपा जाता तो आज संपूर्ण काश्मीर भारत का अभिन्न अंग होता। श्री चौहान ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर संकल्प लें कि देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिये हर बलिदान देंगे। प्रधान मंत्री श्री मोदी ने रन फार यूनिटी के माध्यम से पूरे देश में भावनात्मक एकता का संदेश दिया है। गुजरात में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा लगायी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। उन्होंने देश के गौरव बने खिलाड़ियों श्री अशोक ध्यानचंद, अमय खुरासिया और श्री जी.एल. यादव का सम्मान किया।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, आदिम जाति कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद श्री आलोक संजर, श्री अरविंद मेनन, विधायक, जन-प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और नागरिक उपस्थित थे।