- October 31, 2014
सिरसा बस अड्डा : दिनदहाड़े सवा लाख रूपये की चोरी
सिरसा (प्रैसवार्ता) – सिरसा बस अड्डा से शुक्रवार को दिनदहाड़े सवा लाख रूपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आसा है। चोरो ने पंजाब काऊंटर पर वारदात को अंजाम दिया। पंजाब रोड़वेज कर्मचारी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार सिरसा बस अड्डा पर पंजाब को जाने वाली बसों का काऊंटर बना हुआ है। इस काऊंटर से सरदूलगढ़, मानसा, मलोट, पटियाला, चंडीगढ़ जाने के लिए बसें रवाना होती है। इस मार्गों पर चलने वाली पंजाब रोड़वेज की बसों की अग्रिम बुकिंग की जाती है। पंजाब रोड़वेेज की बुकिंग काऊंटर पर पिछले 9 वर्षों से सरदूलगढ़ निवासी बलविंद्र पुत्र करनैल सिंह कार्यरत है।
पुलिस में दर्ज करवाए गए अपने बयान में पीआरटीसी के कर्मचारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह कैश काऊंटर को लॉक करके लघुशंका के लिए गसा था। काऊंटर में सवा लाख रूपये से अधिक की नगदी थी। उसने बताया कि पिछले तीन दिनों की बुकिंग की राशि खजाने में जमा नहीं करवाई थी। जब वह लघुशंका से लौटकर आया तो काऊंटर का लॉक खुला हुआ था और नगदी गायब थी। उसने इसकी सूचना तत्काल बस अड्डा चौकी पुलिस को दी। पुलिस पार्टी ने मौका मुआयना किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।