• February 20, 2025

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 1868 रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी) की खरीद के लिए रक्षा सचिव श्री आर के सिंह की उपस्थिति में मेसर्स एसीई लिमिटेड और मेसर्स जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (आरटीएफएलटी) एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो भारी संख्या में स्टोरों की मैन्युअल हैंडलिंग से बचकर विभिन्न युद्ध और रसद सहायता कार्यों में सहायता करेगा और इस प्रकार भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना की परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाएगा। वर्तमान मामला खरीदें (भारतीय) मामला होने से राष्ट्रीय रक्षा उपकरण विनिर्माण क्षमताओं में वृद्धि होगी।

इस परियोजना में घटक विनिर्माण के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करके प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं।

यह खरीद भारत के रक्षा बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का गौरवशाली ध्वजवाहक होगा

Related post

Leave a Reply