केनरा बैंक में 538 करोड़ : नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापेमारी

केनरा बैंक में 538 करोड़ : नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापेमारी
NARESH GOEL OWNER OF JET AIRWAYS

केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने  जेट एयरवेज और उसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर तलाशी ली।

सीबीआई ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों में छापेमारी की।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीतने के बाद कंपनी पुनरुद्धार की प्रक्रिया में थी।

Related post

Leave a Reply