- January 28, 2023
लाला लाजपत राय की जयंती :: युवाओं में ही प्रदेश की तस्वीर बदलने की क्षमता –चेयरमैन कर्ण चौटाला
लाला लाजपत राय की जयंती
सिरसा (सतीश बंसल पत्रकार) शेर.ए. पंजाब वैश्य पुरोधा व आज़ादी के क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई व उनकी याद में पौधारोपण किया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन जी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिला सिरसा इकाई स्तर पर लाला जी की जन्म जयंती का आयोजन अग्रवाल पार्क में आयोजित किया गया। सभी सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम में अवश्य पधार कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनकी याद में बहुत ही सुन्दर पौधे रोपित करके पौधारोपण भी किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष कीर्ति गर्ग ने बताया कि लाला लाजपत राय जी के आदर्शों पर चलकर आज फिर समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकता का होना बहुत जरूरी है। पहले अपने आप से शुरूआत करनी होगी।जिस तरह लाला जी के लाल.बाल.पाल से अंग्रेजी प्रशासन कांप जाता था।
आज की बुराइयों को दूर करने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा निस्वार्थ संगठनों की जरूरत है। जो कि हम सब का ध्येय होना चाहिए। इस मौके पर जिला महामंत्री मक्खन लाल गोयल, पुरुषोत्तम गोयल,जीण्डी मितल, सुशील गुप्ता, संजय गोयल,वेद भूषण गर्ग, गोपाल कृष्ण अग्रवाल,वेद मैहता, विजय बंसल, कपिल सरावगी,दीपक नड्डा, अशोक कामरा, कृष्ण गोयल,रमेश गुप्ता,बलराज गोयल,हर्ष मरोदिया,आकाश चाचाण,हर्ष मित्तल, सुनील नागपाल, गुलशन गर्ग, राहुल भारद्वाज,नरेश चौधरी व माली पोला राम उपस्थित रहे।
सिरसाए 28 जनवरी।फोटो 07
सिरसा के रितिक को भोपाल में मिला सैकेंड बेस्ट आर्टिस्ट अवॉर्ड
मधुबनी और 3डी पेंटिंग ने वैज्ञानिकों को किया अचंभित 22 राज्यों के आर्टिस्ट ने लिया कार्यक्रम में भाग
सिरसा———- इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल इस वर्ष झीलों की नगरी भोपाल में आयोजित हुआए जिसमें सिरसा शहर निवासी मनमोहन भालिया के पुत्र रितिक को पिछले वर्ष की भांति गोवा के बाद भारत सरकार से भोपाल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्टिजंस टेक्नोलॉजी विलेज के लिए निमंत्रण आया। यह सिरसा और हरियाणा के एकमात्र युवा आर्टिस्ट हैं. जिन्होंने पूरे भारत में से 140 आर्टिस्ट अलग.अलग विधाओं में पारंगत राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पारंगत शिल्पकार व कलाकारों में से एक हैं।
लद्दाख से लेकर त्रिपुरा अंडमान निकोबार से कुल 22 राज्यों के आर्टिस्ट को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला जिसमें हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य शहर निवासी रितिक को मिला।
दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी केमिस्ट्री जे जी कॉलेज ऑफ एजूकेशन में बीएड के छात्र रितिक ने त्रेतायुग से प्रचलित मधुबनी चित्रकला और 3डी क्ले पेंटिंग का प्रदर्शन कर युवा श्रेणी में भारत के आर्टिस्ट के मध्य सेकंड बेस्ट आर्टिस्ट अवॉर्ड जीतकर हरियाणा और जिला सिरसा का मान बढ़ाया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर राजीव सिंह ने रितिक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर सुधांशु वर्ती एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरसीडी फरीदाबाद डा0 अविनाश श्रीवास्तव डायरेक्टर सीएसआइआर एमपी डा0 आलोक गुप्ता प्रेजिडेंट मध्य प्रदेश विज्ञान भारती ने भी रितिक को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
रितिक की मधुबनी और 3डी पेंटिंग ने डा0 एन कलाइ सेल्वी सचिव वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग तथा महानिदेशक एवं मध्यप्रदेश के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को अचंभित कर दिया। यह अवार्ड रितिक को चित्र कला और विज्ञान का परस्पर संबंध दिखाने पर मिला। स्केचिंग और मॉडर्न आर्ट के इस युग में पारंपरिक चित्र शैली को प्रदर्शित करने पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के साइंटिस्ट एवं कई मंत्रियों ने ऋतिक को बधाई दी एवं चित्रकला को बचाए रखने की उम्मीद भी
की।
युवाओं में ही प्रदेश की तस्वीर बदलने की क्षमता –चेयरमैन कर्ण चौटाला
सिरसा———- जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में जुट जाएं क्योंकि युवाओं में ही प्रदेश की तस्वीर बदलने की क्षमता
है। वे शनिवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला कार्यालय में युवा इनेलोकार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहली बार इनेलो की ओर से एप के माध्यम से युवा पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा जिससे पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज इनेलो का संगठन पूरी तरह मजबूत है। कर्ण चौटाला ने कहा कि आगामी 20 फरवरी को ऐलनाबाद के विधायक व पार्टी के प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला की पदयात्रा को लेकर वॉलंटियर्स की ड्यूटियां लगाई जाएंगी।
इससे पूर्व फरवरी माह में ही तीन दिवसीय कैंप का आयोजन कर वॉलंटियर्स को पद यात्रा संबंधी उचित दिशा निर्देश व प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिप चेयरमैनकर्ण चौटाला ने सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को मजबूत करने का भी आह्वान
किया।
उन्होंने कहा की अभय सिंह चौटाला की पद यात्रा कोई राजनीतिक पदयात्रा नहीं है अपितु यह यात्रा प्रदेश मे फैले भ्रष्टाचार बेरोजगारी वकानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की जनता को जागरूक करेंगे। वहीं युवा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत संधु ने युवाओं को संगठन की मजबूती के लिएप्रेरित करते हुए कहा कि वे जन जन तक इनेलो की जनहितैषी नीतियों कोपहुंचाएं व अधिकाधिक संख्या में लोगों को पार्टी संगठन से जोड़ें। संधुने कहा कि भाजपा शासन में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए किसी प्रकार कीकोई नीति न बनाए जाने के कारण युवा अपराध व नशे की ओर कदम बढ़ा चुका है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पूरी ताकत से पार्टी को मजबूतबनाएं ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो पुनरू सत्तासीन होकर प्रदेशको सही मायने में विकास की डगर पर दौड़ाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कश्मीर
सिंह करिवालाए युवा प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत संधुए जसवीर जस्साए कृष्णा फोगाट धर्मवीर नैन डॉ सीता राम महावीर शर्मा जसवींद्र बिन्दु.गुरवीन्द्र सिंह गिल मंदर ओढ़ा मघर सिंह जरनैल चंदी भगवान कोटली,गुरदयाल मेहता. मनोहर मेहता हरी सिंह ओढ़ गुरप्रीत चहल गुरजंत घुमन,पवन बठला के एल लूथरा कमलेश संधु अनिल कसवां हरपाल धुकड़ा मोहित
शर्मा हरमीत सोनूए वेद खैरेकां जयवीर सीलू सतपाल सुथार अजनीश बिश्नोई नरेश ढिल्लो रमन मेहता प्रवेश सींवर मुखतयार कम्बोज रमन ढाका, इदु खान आरसी झोरड़ रोनित निर्बान अमन चामल सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400
सिरसाए 28 जनवरी।फोटो 04