2022  महिलाओं के  लिए मध्य्प्रदेश : 53 हजार 50 समूहों से 5 लाख 31 हजार परिवार

2022  महिलाओं के  लिए मध्य्प्रदेश : 53 हजार 50 समूहों से 5 लाख 31 हजार परिवार

मध्यप्रदेश के गाँवों की तस्वीर तेजी से बदल रही है। एक ओर जहाँ गाँवों में अच्छी अधोसंरचना विकसित हो रही हैवहीं सबको बुनियादी सुविधाओं युक्त आवासहर घर नल से जल और हर हाथ को काम मिल रहा है। स्वच्छता में प्रदेश के गाँव अब शहरों को पीछे छोड़ रहे हैं। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र जो विकास की तेज रफ्तार में पीछे रह गए थेको पेसा एक्ट लागू कर मुख्य धारा में लाया गया है।

यह सब संभव हो पाया है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजनरी नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनवरत प्रयासों से।

प्रदेश की ग्रामीण आत्मनिर्भरता और सर्वांगीण विकास का सबसे सुखद पहलू यह है कि यहाँ राज्य ग्रामीण आजाविका मिशन से महिलाएँ पारिवारिक और ग्रामीण स्वावलंबन का जरिया बन रही हैं। ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाओं के सशक्त स्वसहायता समूह बनाये जाकर उनका संस्थागत विकास तथा आजीविका के संवहनीय अवसर उपलब्ध कराने के लिये 313 विकासखण्डों में सघन रूप से मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब तक 53 हजार 50 समूहों से 5 लाख 31 हजार परिवारों को जोड़ा जा चुका है। समूहों से जुड़े परिवारों में से इस वर्ष अब तक लगभग 3 लाख 20 हजार परिवारों को कृषि एवं पशुपालन आजीविका गतिविधियों और 22 हजार समूह की महिलाओं को गैर कृषि आजीविका गतिविधियों से जोड़ा गया है। चालू माली साल में स्‍व-सहायता समूहों को बैंकों के माध्‍यम से 94 हजार 795 प्रकरणों में 1 हजार 416 करोड़ रूपये का ऋण दिलाया गया है।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड विकासश्यामा प्रसाद मुकर्जी रूर्बन मिशनसबकी योजनासबका विकास जन अभियानग्रामीण पर्यटन योजना आदि से प्रदेश के गाँवों में अच्छी अधोसंरचना विकसित हो रही है। इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भाग 1, 2, 3 में वार्षिक भौतिक लक्ष्य 4 हजार किमी के विरूद्ध माह नवम्‍बर 2022 तक 1 हजार 190 करोड़ रूपये व्यय करते हुए 2 हजार 19 किमी सड़कों एवं 106 पुलों का निर्माण किया गया।

श्यामा प्रसाद मुकर्जी रूर्बन मिशनप्रदेश के 15 जिलों की 166 ग्राम पंचायतों के 336 ग्रामों में लागू है। मिशन में चिन्हित रुर्बन घटकों जैसे पाइप द्वारा जलापूर्तिकौशल विकासकृषि प्रसंस्करण एवं कृषि सेवा और वेयर हाउसिंगस्वास्थ्य सेवाएँविद्यालयों की अधोसंरचना एवं शिक्षा सुविधाओं का उन्नयनस्ट्रीट लाइटसार्वजनिक परिवहनएलपीजी गैस कनेक्शनडिजिटल साक्षरताइलेक्ट्रॉनिक तरीके से नागरिक सेवाएँ उपलब्ध कराना/ ई-ग्राम कनेक्टिविटी के लिए सिटीजन सर्विस सेंटर जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जा रहे हैं। चयनित रुर्बन संकुलों में 199 करोड़ 77 लाख करोड़ रूपये के कार्य स्‍वीकृत होकर संचालित किये जा रहे हैं।

प्रदेश के गाँवों में हर हाथ को काम दिलाया जा रहा है। वर्तमान में महात्‍मा गांधी नरेगा में 66 लाख 88 हजार सक्रिय जॉब कार्ड धारी परिवार हैं और करोड़ 19 लाख मजदूर हैं। इस वर्ष विगत 9 माह में 40 लाख 74 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार उपलब्‍ध कराया गया। इसमें 62 हजार से अधिक 425 परिवारों ने 100 दिवस का रोजगार प्राप्‍त किया। इस वर्ष अभी तक करीब साढ़े 18 करोड़ से अधिक मानव दिवस का सृजन हुआ है। अनुसूचित जनजाति के परिवारों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी स्थान पर रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 13 लाख 38 हजार अनुसूचित जनजाति के परिवारों को 5 करोड़ 86 लाख मानव दिवस से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराया गयाजो कुल मानव दिवस का 32 प्रतिशत है। रोजगार मेलों और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से 60 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 14 हजार 146 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को लाभांवित किया जा चुका है।

प्रदेश के गाँवों में गरीब आवासहीनों का पक्का आवास का सपना पूरा हो रहा है। प्रदेश के 4 लाख 51 हजार ग्रामीण आवासहीनों को इसी वर्ष प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में गृह प्रवेश भी कराया जा चुका है। सबको आवास 2024 योजना में वित्‍तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक प्राप्‍त लक्ष्‍य 38 लाख 23 हजार के विरूद्ध 31 लाख 02 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवास बनाये गये हैं। आवास प्‍लस योजना में वित्‍तीय वर्ष 2021-22 के लाख 51 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध लाख 06 हजार आवास बनाये जा चुके हैं। योजना प्रारंभ से अब तक कुल 42 हजार 723 करोड़ रूपये का व्‍यय किया गया है। आवास प्‍लस में शामिल सहरिया परिवार के लिये श्‍योपुर एवं गुना जिले के लिए विशेष परियोजना पी.टी.जी. में हजार 331 आवास बनाये जा चुके हैं।

मध्यप्रदेश के गाँव भी स्वच्छता में शहरों को पीछे छोड़ रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण– 2022 में पश्चिम क्षेत्र के राज्यों में प्रदेश को पहला तथा जिला भोपाल एवं इंदौर को क्रमश: पहला एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिला इंदौर के ग्राम काली-बिल्लोद में देश की पहली ग्रामीण मल-कीचड़ प्रबंधन इकाई इस वर्ष निर्मित हुई। इस वर्ष अब तक ग्रामों में ओडीएफ स्थिति की निरंतरता के लिए करीब 97 हजार व्यक्तिगत शौचालय एवं पौने 3 हजार सामुदायिक स्‍वच्‍छता परिसरों का निर्माण किया गया है। साथ ही 12 हजार से अधिक ग्रामों को पूर्ण रूप से ठोस अपशिष्ट प्रबंधितकरीब 16 हजार को पूर्ण रूप से तरल अपशिष्ट प्रबंधित एवं करीब 16 हजार ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जा चुका है। इस वर्ष प्रदेश के 15 हजार 890 ग्रामों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों एवं ओडीएफ प्लस बनाए जाने का लक्ष्य है।

Related post

Leave a Reply