- September 22, 2022
फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सौजन्य से फ्लिपकार्ट के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर एप-इन-एप
दिल्ली (अभिषेक वर्मा) — भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सौजन्य से अपने एप पर दवाएं लॉन्च करने का एलान किया है। इससे लाखों ग्राहकों के लिए किफायती दाम पर दवाओं, वेलनेस प्रोडक्ट्स और अन्य हेल्थकेयर उत्पादों तक पहुंचना आसान होगा। देशभर के ग्राहक अब मिनटों में किफायती एवं असली दवाएं तथा हेल्थकेयर उत्पाद की विस्तृत रेंज से ऑर्डर कर सकेंगे।
हाल ही में लॉन्च किए यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ फ्लिपकार्ट के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक दवाओं एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों की आसान खरीद का आनंद ले सकेंगे। फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस एप को ग्राहकों के दरवाजे तक असली एवं भरोसेमंद फार्मा उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। इसके जरिये ग्राहक फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म से दवाएं ऑर्डर कर सकेंगे। इसके तहत सेलर्स को क्वालिटी चेक की सूक्ष्म प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा, जिससे सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
इसके साथ-साथ हेल्थकेयर सेक्टर में डाटा प्राइवेसी के महत्व को ध्यान में रखते हुए कई स्तर पर रेगुलेशन एवं एनक्रिप्शन के माध्यम से डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। केयरगिवर और मरीज, दोनों ही ग्राहक के तौर पर डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करने की आसान प्रक्रिया, आसान चेकआउट प्रक्रिया, पेमेंट के कई विकल्प और फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस वॉलेट के माध्यम से 48,000 से ज्यादा प्रिस्क्रिप्शन दवाएं ऑर्डर कर सकेंगे। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर सुपरकॉइन के माध्यम से शानदार ऑफर भी ले सकेंगे।
देश में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, मोबाइल के माध्यम से ऑर्डर करने के उपभोक्ताओं के व्यवहार, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और सरकार की कई पहल के दम पर भारत में ई-फार्मेसी उद्योग 40 से 45 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि वैश्विक ई-फार्मेसी मार्केट में 15 से 20 प्रतिशत के सीएजीआर की उम्मीद है। (Source: IBEF).
फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सीईओ प्रशांत झावेरी ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस तक पहुंच से एक अरब से ज्यादा भारतीयों के लिए किफायती एवं भरोसेमंद हेल्थकेयर प्रोडक्ट पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में हमने एक और कदम बढ़ाया है। फ्लिपकार्ट ग्रुप के सप्लाई चेन और आखिरी छोर तक लॉजिस्टिक्स की विशेषज्ञता एवं अनुभव का लाभ लेते हुए हम देशभर में ग्राहकों की मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं। नवीनतम टेक्नोलॉजी एवं इनोवेटिव सॉल्यूशन के माध्यम से हम विभिन्न फार्मेसी, हेल्थकेयर एवं फार्मा कंपनियों तथा नीति निर्माताओं के साथ मिलकर बेहतर कल के निर्माण के लिए हेल्थकेयर को डिजिटाइज करने की दिशा में प्रयासरत हैं। मौजूदा किफायती कीमतों के साथ-साथ इस बिग बिलियन डेज के दौरान ग्राहकों को आकर्षक डील भी मिलेगी और असली दवाओं व हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित होगी।’
फ्लिपकार्ट में सप्लाई चेन के हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री ने कहा, ‘ईकार्ट ने खुद को सफलतापूर्वक भारत के सर्वाधिक भरोसेमंद सप्लाई चेन इकोसिस्टम्स में शुमार कराया है। फ्लिपकार्ट पर दवाओं की उपलब्धता के साथ अब हम टॉप 100 शहरों में अपनी सप्लाई चेन के माध्यम से असली दवाओं तक ग्राहकों की पहुंच सुनिश्चित करेंगे। हर घर तक स्वास्थ्य एवं खुशी को डिलीवर करने से ज्यादा उत्साहजनक कुछ नहीं हो सकता है।’
फ्लिपकार्ट ग्रुप के बारे में
फ्लिपकार्ट ग्रुप भारत की अग्रणी डिजिटल कॉमर्स इकाइयों में से एक है और समूह की कंपनियों में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट होलसेल, फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस और क्लियरट्रिप शामिल हैं।
2007 में शुरू हुए फ्लिपकार्ट ने 40 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कस्टमर बेस और 80 से ज्यादा श्रेणियों में 15 करोड़ से ज्यादा उत्पादों की पेशकश के साथ लाखों ग्राहकों, विक्रेताओं, व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को भारत की डिजिटल कॉमर्स क्रांति का हिस्सा बनने में सक्षम बनाया है। भारत में वाणिज्य व्यवस्था को लोकतांत्रिक बनाने, पहुंच व सामर्थ्य बढ़ाने, ग्राहकों को प्रसन्न करने, व्यवस्था में लाखों रोजगार सृजित करने और उद्यमियों व एमएसएमई से जुड़े लोगों को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों ने हमें कई ऐसे कदम उठाने को प्रेरित किया, जो इंडस्ट्री में अपनी तरह की नई पहल हैं। फ्लिपकार्ट को कैश ऑन डिलीवरी, नो कॉस्ट ईएमआई और आसान रिटर्न जैसी अग्रणी सेवाओं के लिए जाना जाता है। ग्राहकों को ध्यान में रखकर किए गए इनोवेशंस ने लाखों भारतीयों के लिए ऑनलाइन खरीदारी को अधिक सुलभ और किफायती बना दिया है। फ्लिपकार्ट अपनी समूह की कंपनियों के साथ मिलकर भारत में प्रौद्योगिकी के माध्यम से कॉमर्स सेक्टर को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
अभिषेक वर्मा
Senior Account Executive
Mobile: +91-7355759359
Edelman Vatika Triangle,
6th Floor, Sushant Lok – 1
Block A, Gurugram, Haryana 122 002, India
www.edelman.in