• August 1, 2022

अमित शाह के नाम पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप, 100 करोड़ की थी डील : दिल्ली पुलिस

अमित शाह के नाम पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का आरोप, 100 करोड़ की थी डील : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : बीजेपी नेता और रेलवे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चैयरमैन और उनके बेटों पर गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर 2 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. इसके मुताबिक 100 करोड़ रुपये में रेलवे के अलावा कईं और प्रॉजेक्ट देने की डील हुई थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में केस दर्ज किया है. मुंबई के बड़े कारोबारी का आरोप है कि बीजेपी नेता और रेलवे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न और उनके बेटे बृजेश रत्न ने रेलवे के अलावा कई और प्रोजेक्ट दिलवाने के नाम पर उनसे 100 करोड़ की डील की और 2 करोड़ रुपये एडवांस ले लिए. बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.

शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरे पास राहुल शाह और अनीश बंसल का बजे फोन आया और कहा कि भाईसाहब काम आपका हो जाएगा, आप 2 करोड़ रुपये का टोकन लेकर कुशक रोड आ जाओ, जहां अगले एक घण्टे में ये गृहमंत्री साहब को कॉल करेंगे. शिकायतकर्ता के मुताबिक वो होटल कारोबार में है और रेलवे में भी काम करना चाहता था.

शिकायतकर्ता की मुलाकात राहुल शाह और अनीस बंसल से हुई. उन्‍होंने बताया कि दोनों ने इसी साल 27 मार्च को ब्रजेश रत्न ने मिलने के लिए लुटियन दिल्ली के कुशक रोड के एक बंगले में बुलाया. साथ ही कहा कि इनका गृहमंत्री अमित शाह और उनके बेटे के साथ रोज का उठना बैठना है.

28 मार्च को रेलवे के 28 प्रोजेक्ट दिलवाने के नाम पर बृजेश रत्न ने 100 करोड़ की डील की. आरोप है कि दो करोड़ रुपये एडवांस लेकर उसी रात अमित शाह से बात कराने का वादा किया गया. ये भी कहा गया कि उनकी इतनी पहुंच है कि किसी को राज्यसभा सांसद और गवर्नर भी बना सकते हैं, लेकिन न तो कारोबारी का काम हुआ और न पैसे मिले.

शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरे पास कोई चारा नहीं बचा था. फिर मेरे एक मित्र हैं, उनके सहयोग से मैं 9, कृष्ण मेनन मार्ग पहुंचा क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर पैसे उगाहे गए हैं. ब्रजेश रत्न ने ये बताया था कि 2 करोड़ तो साहब के पास आगे चले गए हैं, आप वहां जाकर अपने पैसे ले आओ और 3 करोड़ और दे दो, क्योंकि मेरी बात खराब हुई है. फिर मैंने वहां शिकायत दी उसके बाद स्पेशल सेल ने केस दर्ज किया.

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply