• May 17, 2022

बिहार मेँ जज भी असुरक्षित : बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय के सिविल जज महेश्वर नाथ पांडे के आवास पर दिनदहाड़े लूटपाट

बिहार मेँ जज भी असुरक्षित :    बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय के सिविल जज महेश्वर नाथ पांडे के आवास पर दिनदहाड़े  लूटपाट

रोहतास. बिहार में अपराधियों ने जज के परिवार के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है जहां बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय के सिविल जज महेश्वर नाथ पांडे के आवास पर दिनदहाड़े तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट की और चलते बने. बताया जाता है कि बिक्रमगंज कोर्ट में पदस्थापित प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पांडे जब कोर्ट चले गए थे, उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे और जज को खोजने लगे.

पीने के लिए पानी भी मांगा

जब जज की पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि जज साहब कोर्ट गए हैं, तो उसके बाद तीनों ने पीने के लिए पानी की मांग की. जैसे ही जज के घर की नौकरानी पानी लाने अंदर गई, तब तक तीनों अपराधियों ने पत्नी को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने आलमारी में रखे 50 हज़ार रुपए के अलावा उनकी पत्नी के सभी आभूषण खुलवा लिए साथ ही 5 साल की बेटी लाडो के साथ भी मारपीट की गई.

मौके पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी पहुंचे. साथ ही कई न्यायिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. दिनदहाड़े हुए वारदात में तमाम सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है. बता दें कि जज लोगों के रहने के लिए आवास एकांत इलाके में है जहां पहले भी आसपास अपराधियों को भटकते देखा गया था. न्यायिक अधिकारियों ने कई बार इसके लिए सुरक्षा की डिमांड भी की थी.

जज ने कहा- पहले से था असुरक्षा की अंदेशा

इस घटना के बाद सिविल जज माहेश्वर पांडे ने बताया कि चुकी उनके आवास का इलाका काफी सुनसान क्षेत्र में है तथा पहले भी कुछ संदिग्ध लोगों को इलाके में घूमते देखा गया था इसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों को सूचना भी दी एवं आवास इलाके के सुरक्षा के संबंध में मौखिक रूप से भी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी थी लेकिन फिर भी इस तरह के वारदात से घर में रह रहे परिवार के लोग चिंतित हो गए हैं.

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply