- March 24, 2022
समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू
नई दिल्ली: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमने राज्ये में समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया है.
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है. सीएम ने बताया कि अब इस मामले पर बहुत जल्द विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी और राज्य भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. इससे देशभर में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य होगा जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने जा रहा है.
सीएम धामी मुख्यमंत्री बनते ही जनता से किया अपना सबसे बड़ा वादा पूरा किया. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से कुल 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
अपनी हर रैली में उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह अगर राज्य के मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू होगी.