45 घण्टे की बैटरी लाईफ वाले लावा Probuds 21 TWS का भारत

45 घण्टे की बैटरी लाईफ वाले लावा Probuds 21 TWS का भारत

कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने नए ट्रु वायरलैस ईयरफोन्स- Probuds 21 का लॉन्च किया है। ब्राण्ड के TWS पोर्टफोलियो में यह नया एडीशन आकर्षक स्टेम डिज़ाइन और 3 महीने के मुफ्त गाना प्लस सब्सक्रिप्शन क साथ आता है। यह अपने सेगमेन्ट में पहला TWS है जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 60mAh के साथ एक बार चार्ज करने पर 9 घण्टे तक का प्लेबैक टाईम देता है। इसके अलावा ईयरफोन का स्लीक स्टोरेज केस 500mAh बैटरी के साथ आता है जो डिवाइस को 5 बार तक चार्ज कर सकती है तथा 45 घण्टे से भी ज़्यादा कुल प्लेबैक टाईम देती है। TWS में 12 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स हैं जो थम्पिंग बास के साथ हाई डेफिनेशन साउण्ड देते हैं। लावा के नए Probuds 21TWS की कीमत रु 1499 है। हालांकि वर्तमान में ये लावा ई-स्टोर और ऐमेज़ॉन पर मात्र रु 1299 की इंटरोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध हैं। उपभोक्ता 24 मार्च तक इस स्पेशल इंटरोडक्टरी कीमत पर प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

पूरे विवरण के साथ लावा इंटरनेशनल लिमिटेड की प्रेस विज्ञप्ति (प्रेस रिलीज़) मैं आपको इस मेल के साथ भेज रहा हूं। उम्मीद है वह आपको जरूर मिला होगा। विज्ञप्ति को लेकर किसी भी परेशानी या अधिक जानकारी के लिए बेझिझक सम्पर्क करें ।

45 घण्टे की बैटरी लाईफ वाले लावा Probuds 21 TWS का भारत में हुआ लॉन्च

o वर्तमान में रु 1299 की इंटरोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध

o 3 महीने का मुफ्त गाना प्लस सब्सक्रिप्शन

मुम्बई 16 मार्च, 2021: अग्रणी भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने नए ट्रु वायरलैस ईयरफोन्स- Probuds 21 का लॉन्च किया है। ब्राण्ड के TWS पोर्टफोलियो में यह नया एडीशन आकर्षक स्टेम डिज़ाइन और 3 महीने के मुफ्त गाना प्लस सब्सक्रिप्शन क साथ आता है। यह अपने सेगमेन्ट में पहला TWS है जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 60mAh के साथ एक बार चार्ज करने पर 9 घण्टे तक का प्लेबैक टाईम देता है। इसके अलावा ईयरफोन का स्लीक स्टोरेज केस 500mAh बैटरी के साथ आता है जो डिवाइस को 5 बार तक चार्ज कर सकती है तथा 45 घण्टे से भी ज़्यादा कुल प्लेबैक टाईम देती है।

TWS में 12 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स हैं जो थम्पिंग बास के साथ हाई डेफिनेशन साउण्ड देते हैं। लावा के नए Probuds 21TWS की कीमत रु 1499 है। हालांकि वर्तमान में ये लावा ई-स्टोर और ऐमेज़ॉन पर मात्र रु 1299 की इंटरोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध हैं। उपभोक्ता 24 मार्च तक इस स्पेशल इंटरोडक्टरी कीमत पर प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। *

Probuds 21 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह हर व्यक्ति के कान में फिट हो जाता है, और साउण्ड आउसोलेशन के साथा शानदार ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है। Probuds का एक और बेहरतीन फीचर है इसकी क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी, जो मात्र 20 मिनट चार्ज करने पर 200 मिनट का प्लेटाईम देती है। बड्स आधुनिक ब्लूटुथ वर्ज़न 5.1 और वेक एण्ड पेयर टेकनोलॉजी के साथ आते हैं जो बेहतरीन इंस्टेन्ट कनेक्टिविटी देते हैं। TWS ज़बरदस्त वायरलैस परफोर्मेन्स देता है और गूगल एवं सिरी के साथ प्रभावी इंटरैक्शन के लिए टच कंट्रोल वॉइस असिस्टेन्ट के साथ आता है।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए श्री तेजिन्दर सिंह, हैड-प्रोडक्ट, लावा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम अपने TWS में एक और पावरफुल और किफ़ायती प्रोडक्ट प्रोबड्स 21 लेकर आए हैं। प्रोबड्स 21 कॉम्पैक्ट, लाईटवेट हैं और लम्बी बैटरी लाईफ के साथ आते हैं जो उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करती हैं।

अक्सर हमने देखा है कि TWS का अधिक इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को शिकायत रहती है कि उन्हें बड्स को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। प्रोबड्स 21 के लॉन्च के साथ, हमें विश्वास है कि हम बजट सेगमेन्ट में उपभोक्ताओं की इस समस्या को हल कर सकेंगे।’

लावा प्रोबड्स 21 म्युज़िक कंट्रोल के साथ आते हैं। यूज़र सिर्फ बड्स को टैप कर कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर सकता है। इन कॉम्पैक्ट बड्स को IPX4 रेटिंग दी गई है, जो इन्हेंवॉटर और स्वेट रेज़िस्टेन्ट बनाती है। ये 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

खरीद के लिए लिंकःhttps://amzn.to/3tcJjq7

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड

#ProudlyIndian

हम भारत में बनाते हैं, हम भारत के लिए बनाते हैं

We Make in India, We Make for India

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड एक अग्रणी भारतीय मोबाइल हैण्डसेट कंपनी है जो 20 से अधिक देशों में अपनी गतिविधियों का संचालन करती है। कंपनी इंटरनेशनल बाज़ार में तेज़ी से विकसित हो रही है और अपने संचालन के कई देशों में पहले से शीर्ष पायदान पर अपने आप को स्थापित कर चुकी है।

लावा हमेशा से भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में अग्रणी रही है। लावा राष्ट्र निर्माण प्रोग्राम को समर्थन देने वाला पहला मोबाइल ब्राण्ड है। इसने भारत में एक डिज़ाइन टीम का गठन किया है, इसी के साथ यह देश में फोन डिज़ाइन करने वाला पहला ब्राण्ड बन गया है। अपनी ‘डिज़ाइन इन इंडिया’ पहल के साथ लावा एकमात्र मोबाइल हैण्डसेट कंपनी है जो सही मायनों में ‘भारत में निर्मित’ फोन बनाती है, जिसके डिज़ाइन और मैनुफैक्चरिंग का नियन्त्रण पूरी तरह से भारत में ही है।

‘लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा सक्षम बनाने’के दृष्टिकोण के साथ कंपनी की स्थापना 2009 में की गई। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड का मुख्यालय नोएडा, उत्तरप्रदेश में है। कंपनी की मैनुफैक्चरिंग युनिट और 30,000 वर्गफीट में फैली रिपेयर फैक्टरी नोएडा में है। इसके मैनुफैक्चरिंग पलांट्स में 40 मिलियन फोन सालाना बनाने की क्षमता है।

संपर्क :
अभिषेक वर्मा
Associate Account Executive Mumbai

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply