- February 22, 2022
प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट ब्लॉक :— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
नई दिल्ली :—- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विदेशी आधारित “पंजाब पॉलिटिक्स टीवी” के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जिसका सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ घनिष्ठ संबंध है, एक संगठन जिसे गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) के तहत गैरकानूनी घोषित किया गया है। ) अधिनियम, 1967। राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए चैनल ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था, इस खुफिया इनपुट पर भरोसा करते हुए, मंत्रालय ने 18 फरवरी को आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राजनीति टीवी “पंजाब” के डिजिटल मीडिया संसाधनों को अवरुद्ध करने का निर्णय लिया है ”।
अवरुद्ध ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों की सामग्री में सांप्रदायिक वैमनस्य और अलगाववाद को भड़काने की क्षमता थी; और भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाए गए। यह भी देखा गया।
भारत सरकार भारत में समग्र सूचना वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है और भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने की क्षमता वाले किसी भी कार्य को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Link for Press Release: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1800212
संपर्क :
क्षितिज अग्रवाल
सहायक निदेशक (डिजिटल मीडिया)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार।
***************************************************************
Ministry of Information & Broadcasting
Apps, website and social media accounts linked to banned organization Sikhs For Justice blocked
New Delhi ——— The Ministry of Information & Broadcasting has ordered blocking of apps, website, and social media accounts of foreign-based “Punjab Politics TV” having close links with Sikhs For Justice (SFJ), an organization that has been declared unlawful under the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967. Relying on intelligence inputs that the channel was attempting to use online media to disturb public order during the ongoing State Assembly Elections, the Ministry used emergency powers under the IT Rules on 18th February to block the digital media resources of “Punjab Politics TV”.
The contents of the blocked apps, website, and social media accounts had the potential to incite communal disharmony and separatism; and were found to be detrimental to the sovereignty and integrity of India, security of the State, and public order. It was also observed that the launch of new apps and social media accounts was timed to gain traction during the ongoing elections.
The Government of India remains vigilant and committed to secure the overall information environment in India and thwart any actions having the potential to undermine India’s sovereignty and integrity.