- February 11, 2022
पोवा 5 जी स्पेशल मैनचेस्टर सिटी एडिशन के लॉन्च के साथ 5जी सेगमेंट में कदम
मुम्बई (अभिषेक वर्मा) – ट्रांसियॉन इंडिया के ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन टेक्नो मोबाइल ने आज अपने नए स्मार्टफोन पोवा 5जी को लॉन्च कर 5जी सेगमेंट में कदम रखा है। टेक्नो पोवा 5जी एथर ब्लैक कलर में स्पेशल एडिशन है और इसके पीछे की ओर प्रमुख फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी एफसी (मैन सिटी) का प्राउड लोगो दिया गया है। टेक्नो मैनचेस्टर सिटी का आधिकारिक टैबलेट एवं हैंडसेट पार्टनर है और यह सहयोग स्पीड, पावर एवं परफॉर्मेंस की नीतियों को आपस में साझा करता है और दोनों के बीच की सिनर्जी को दिखाता है। टेक्नो पोवा 5जी अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन खूबियों में इन नीतियों को प्रतिबिम्बित करता है। टेक्नो पोवा 5जी आकर्षक डिजाइन,सुपर-फास्ट 5जी डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर, अल्ट्रा-फास्ट एलपीडीडीआर5 8जीबी+3जीबी की वर्चुअल रैम और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ 6.9एफएचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले से लैस है और अपनी श्रेणी में पहला स्मार्टफोन है। पोवा सीरीज टेक्नो की परफॉर्मेंस आधारित उत्पाद श्रृंखला है जोकि स्मार्टफोन का ज्यादा शक्तिशाली अनुभव प्रदान करती है।
स्मार्टफोन सेगमेंट में 5जी टेक्नोलॉजी का दबदबा बरकरार है, और यह अनुमान लगाया गया है कि 5जी स्मार्टफोन के लिए साल 2022 एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा। इंडस्ट्री एनालिस्ट्स (उद्योग विशेषज्ञों) से मिले आंकड़ों के अनुसार, स्मार्टफोन के रिसाइलिएंट (लोचशील) सेक्टर में वर्ष 2022 में 190-299 मिलियन शिपमेंट दर्ज करने की संभावना है और इस सेगमेंट में 5जी डिवाइसेस का एक प्रमुख हिस्सा होगा। बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूत उपस्थिति दर्ज करते हुए, टेक्नो ने पोवा 5जी के साथ मिड से हाई रेंज की श्रेणी पर अपना फोकस बढ़ाया है। जिलेनियन ग्राहकों की मांगों को पूरा करते हुए, फास्टेस्ट 5जी स्मार्टफोन में श्रेणी में सर्वोत्तम हार्डवेयर लगाया जाता है और इसकी सॉफ्टवेयर क्षमतायें भी अद्भुत होती हैं। साथ ही इसमें मौजूद पार्टनर गेम इंजन टेक्नोलॉजी मोबाइल गेमिंग और मल्टी-मीडिया एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त अनुभव प्रदान करती हैं।
इस लॉन्च पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “काउंटरप्वाइंट के मुताबिक भारत 5जी स्मार्टफोन के बाजार में दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और 5जी के लिए यहां भारी मांग है। बाजार की क्षमता को देखते हुए, पोवा जी की पेशकश टेक्नो की विकास रणनीति का हिस्सा है। इस लॉन्च के साथ, हम 5जी कैटेगरी में कदम रख रहे हैं और पोवा प्रोडक्ट लाइन में संपूर्ण 5जी पोर्टफोलियो बनाने की प्रक्रिया में व्यस्त हैं। हमारा आइडिया ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए प्रीमियम अनुभव को किफायती और सुलभ बनाना है।”
उन्होंने कहा, “इतना ही नहीं, टेक्नो मौजूदा प्रीमियर लीग चैम्पियंस मैनचेस्टर सिटी के साथ 2017 से लंबे सहयोग का साक्षी रहा है। यह सहयोग वाकई में सफल रहा है क्योंकि भारी संख्या में ग्राहकों एवं दर्शकों को बरकरार रखने में टेक्नो और मैन सिटी के मूल्य समान हैं। यह बात हर दिन हमारे अनूठे मोबाइल अनुभवों और उनके असाधारण मैचों में नजर आती है।”
फीचर से भरपूर टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है और पहले 1500 उपभोक्ताओं के पास 1,999 रुपये का कॉम्प्लीमेंटरी पावर बैंक जीतने का मौका होगा। पहली बिक्री 14 फरवरी 2022 से सिर्फ अमेज़न पर शुरू होगी।
टेक्नो पोवा 5जी की प्रमुख खासियतें:
· मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 के साथ सबसे तेज 5जी स्मार्टफोन
11 5जी बैंड्स के साथ ड्युअल 5जी का आनंद उठाएं और 6एनएम के प्रोसेसर के साथ अल्ट्रा-एफिशिएंट एडवांस्ड फैब्रिकेशन और अल्ट्रा-एफिशिएंट बैटरी लाइफ के साथ 2.4 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ ऐप के बीच आसानी से स्विच करें। यह स्मार्टफोन यूजर्स को शक्तिशाली कम्प्यूटिंग,बेहतरीन इमेजिंग क्षमता और अधिक स्थिर गेमिंग के फायदे प्रदान करेगा। इसके अलावा, दोनों 5जी सिम कार्ड्स नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर करेंगे और बैटरी की कम खपत करेंगे। वाईफाई6 अधिक विश्वसनीय एवं तेज वाईफाई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फिलहाल, टेक्नो पोवा 5जी AnTuTu स्कोर 481659 के आधार पर सबसे तेज स्मार्टफोन है।
· 11जीबी की रैम के साथ अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस
एलपीडीडीआर5 नेक्स्ट-जेन रैम पोवा5जी की स्पीड को एक नया आयाम प्रदान करती है। नये पोवा 5जी में 8जीबी एलपीडीडीआर5 की रैम दी गई है जिसे मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 3जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह कुल 11जीबी की रैम प्रदान करता है। एलपीडीडीआर5 मेमोरी 5500 एमबीपीएस की राइटिंग एवं रीडिंग की स्पीड को सपोर्ट करती है। पोवा 5जी में 11जीबी की रैम आपकी पावर एवं परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करती है। हैवी गेम्स एवं ऐप्स के साथ स्पीड एवं परफॉर्मेंस के अगले स्तर का अनुभव करें। इंटरनल स्टोरेज में 128जीबी यूएफएस 3.1 की क्षमता दी गई है जिसे एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
· अभिनव टेक्सचर और 6000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ दूरदर्शी डिजाइन
स्मार्टफोन के पीछे की ओर केवलर टेक्सचर की डिजाइन अनूठा अहसास देती है और इसमें डबल फिल्म लैमिनेशन टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन अपीयरेंस एवं शानदार टेक्सचर मिलता है। पोवा 5जी में बेहतर एआइ बैटरी लैग 2.1 एवं 6000एमएएच के साथ, 32 दिनों का स्टैण्डबाय टाइम, 55 घंटों की कॉलिंग और 183 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक पाएं। इसमें 18वाट का टाइप सी चार्जर दिया गया है जोकि 50 प्रतिशत बैटरी को महज 33 मिनट में चार्ज करता है।
· ज्यादा चौड़े विजन के लिए बड़ा डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज की स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ इमर्सिव एक्सपीरियंस पाएं
पोवा 5जी का बड़ा 6.9 इंच का एफएचडी+डॉट-इन डिस्प्ले लगातार देखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 91% के स्क्रीन टु बॉडी रेशियो और 20.5:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ यूजर्स अपनी हथेली में बेहतरीन मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज की उच्च रिफ्रेश रेट है जिससे यूजर्स को मोबाइल का ज्यादा बेहतरीन अनुभव मिलता है। 180 हर्ट्ज के टच सैम्पलिंग रेट के साथ, पोवा 5जी सभी तरह के गेम्स में असाधारण तरीके से परफॉर्म करता है। फास्टर टच रिस्पॉन्स परिचालन को और ज्यादा दक्ष बनाता है।
· सुपर नाइट मोड के साथ फिर से परिकल्पित 50एमपी का कैमरा
पोवा 5जी अपने 50 एमपी के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपके साथ शानदार तस्वीरें लेता है और प्रोफेशनल-ग्रेड के वीडियो शूट करता है। एफ1.6 का बडा एपर्चर और टेक्नो ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर सुपर नाइट मोड में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। यूजर द्वारा संचालित कई मोड फोटोग्राफी को नए स्तर पर लेकर जाते हैं। यह 50एमपी का एफ/1.6 वाइड लेंस क्लस्टर है। नाइट मोड और ईआइएस फीचर्स पहले से लोड किए जाएंगे। पोवा 5जी के यूजर्स अगल-अलग मोड्स जैसेकि वाइड सेल्फी, एआइ पोट्रेट, एआइ ब्यूटी आदि में यादगार सेल्फी ले सकते हैं। पोवा 5जी का कैमरा वीडियो के दमदार फीचर्स प्रदान करता है, इसमें 4के टाइम-लैप्स, 960एफपीएस स्लो मोशन, वीडियो स्टैबलाइजेशन, वीडियो बोके,वीडियो ब्यूटी आदि कई अन्य अनूठे वीडियो शूट मोड दिए गए हैं जोकि यूजर्स के लिए प्रोफेशनल लेवल के वीडियो शूट करना आसान बनाते हैं।
16 एमपी के सेल्फी कैमरा में ड्युअल फ्लैशलाइट भी है जिससे यूजर्स कम रोशनी में भी खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं।
· एंड्रॉइड 11 पर आधारित एचआइओएस 8.0 के साथ बेहद स्मूद तरीके से काम करता है
पोवा 5जी कई सारे अनूठे स्थानीय फीचर्स के साथ आता है। इसमें विशा प्लेयर, मास्टर ऑफ लैंग्वेजेज (एमओएल), वीडियो एडिटर, स्मार्टकार्ड्स, ऐप टर्बो 2.0, वॉल्ट 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, वीडियो असिस्टेंट के साथ सोशल टर्बो (डब्लूए अनुभव सुधारने के लिए), फोटो कम्प्रेसर, अल्ट्रा बैटरी सेवर, एंटी-थेफ्ट मोड आदि शामिल हैं।
· गेम मोड 2.0 पैंथर गेम इंजन
पैंथर इंजन हर फ्रेम में गेम अरिथमेटिक का अनुमान लगाता है और मशीन लर्निंग की मदद से सीपीयू अरिथमेटिक पावर को उचित ढंग से आवंटित करता है। इससे हीट, बैटरी की खपत और फ्रेम लॉस रेट कम होती है। यूजर्स को शानदार मोबाइल अनुभव मिलता है। पहले से सुधारे गए गेम स्पेस 2.0 में बेहतर यूआइ एवं कंट्रोल है। ज्यादा बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए, यूजर्स जेड-ऐक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर के साथ आइ केयर ऑप्शन, एंटी-एडिक्शन रिमाइंड, लाईंग पोश्चर टिप्स और कई अन्य हेल्थ मोड्स को अनेबल कर सकते हैं। इससे उन्हें मजबूत वाइब्रेशन मिलता है जोकि गेम्स खेलने के दौरान अनूठा अनुभव प्रदान करता है।
इस स्मार्टफोन में पानी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आइपीएक्स2 रेटिंग तक का स्प्लैश रेजिस्टेंट, अपनी पसंद का संगीत सुनने के लिए सोप्ले 2.0, बेजोड़ संगीत अनुभव के लिए उच्च गुणवत्ता की ऑडियो साउंड के लिए डीटीएस एन्हैंस्ड पावरफुल स्पीकर जैसी खूबियां भी दी गई हैं। यही नहीं, स्मार्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर से डिवाइस को महज 0.2 सेकंड में खोला जा सकता है और यह कॉल स्वीकार करने, तस्वीरें खींचने और अलार्म डिसमिस करने जैसे दूसरे फंक्शंस को भी आसानी से पूरा करता है।
संपर्क
Associate Account Executive | Mumbai
Adfactors PR | M: +91 7355759359 |
T: 022 6757 4444; Ext: 000