- January 11, 2022
15 से 17 वर्ष : 22 लाख 1 हजार 553 किशोरों को पहली डोज
बिहार—— 15 से 17 वर्ष के अबतक 26 फीसदी किशोरों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। पूरे बिहार में 83 लाख 46 हजार किशोरों को टीका दिए जाने का लक्ष्य है। इसमें अबतक 22 लाख एक हजार 553 किशोरों को पहली डोज दी जा चुकी है। मुजफ्फरपुर में अबतक 30 फीसदी किशोरों को कोरोना टीका लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार, किशोरों का टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू किया गया है।
मुजफ्फरपुर में एक लाख 14 हजार 110 किशोरों को टीका लग चुका था।
बक्सर में 39.89 प्रतिशत और पूर्वी चंपारण में 36 प्रतिशत किशोरों को टीका दिया जा चुका है।
मुजफ्फरपुर जिले में छह और आठ जनवरी को किशोरों को टीका देने के लिए महाभियान भी चलाया गया था,
दूसरे महाभियान में सिर्फ सात हजार ही टीके मुजफ्फरपुर को मिले थे।
जिले में तीन लाख 86 हजार 875 किशोरों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य है।
18 वर्ष से ऊपर के 71 फीसद को लगा टीका
मुजफ्फरपुर में 18 वर्ष से ऊपर के 71 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। जिले में 38 लाख 89 हजार 513 लोगों को टीके की पहली डोज देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें अबतक 27 लाख 73 हजार 129 लोगों को टीका लग चुका है। वहीं, जिनकी दूसरी डोज लेने की तारीख पूरी हो गई है, वैसे 87 फीसद लोगों को टीका पड़ चुका है।
जिले में 21 लाख 88 हजार 679 लोगों की दूसरी डोज लेने की ड्यू डेट पूरी हो गई है। इसमें 18 लाख 96 हजार 143 लोगों ने टीका ले लिया है।