- December 10, 2021
चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर — – विधि सचिव
जयपुर——- विधि एवं विधिक कार्य विभाग की सचिव अनुपमा राजीव बिजलानी ने विभागों को निर्देश दिए है कि वे शनिवार (11 दिसम्बर) को प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकतम लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। विधि सचिव गुरूवार को शासन सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
बैठक में उपस्थित विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे उन प्रकरणों का गहनता से चयन करें जिनका आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हो सके। प्रकरणों के सूचीबद्ध व फॉलो-अप करने हेतु विभागों द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाए।
सचिव ने कहा कि अधिकारियों का प्रयास कन्टेम्प्ट, सिविल इत्यादि प्रकरणों व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजे गए प्रकरणों के निस्तारण करवाने का होना चाहिए। सभी अधिकारी अदालत में जाने से पूर्व विभागीय स्तर पर गृहकार्य पूर्ण करना भी सुनिश्चित करंे, ताकि अदालत को लम्बित प्रकरणों पर सटीक व तथ्यात्मक जानकारी दी जा सके।
बैठक में विभागीय प्रतिनिधियों ने सचिव को लम्बित प्रकरणों व उन पर आदिनांक की गई कार्यवाही से भी अवगत करवाया।