• December 4, 2021

पप्पू यादव पर 31 आपराधिक मामले दर्ज

पप्पू यादव पर 31 आपराधिक मामले दर्ज

पटना —– हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ राज्य की अदालतों में लंबित आपराधिक मुकदमों की अद्यतन जानकारी की रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने यह निर्देश हाईकोर्ट प्रशासन को दिया।

मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ हाईकोर्ट में लंबित एमपी-एमएलए से जुड़े करीब 10 आपराधिक मामलों पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ एमपी-एमएलए से जुड़े इन मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश के आलोक में कर रही है।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान पप्पू यादव की दो याचिकाएं जो मुरलीगंज थाना कांड संख्या-9/1989 के सिलसिले में थीं, उनमें वे हाल में बरी होकर निकले थे।

याचिकाकर्ता की तरफ से दोनों याचिकाओं को वापस लेने की अर्जी दी गई है।

हाईकोर्ट ने कहा कि पप्पू यादव की जमानत अर्जी में लिखा है कि उन पर 31 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।

कोर्ट ने कहा कि एक मामले में बरी होने से याचिकाएं निष्पादित नहीं हो सकतीं। तमाम 31 मामले से जुड़े मुकदमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेनी जरूरी है।

इस मामले पर अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply