- November 18, 2021
महिला चिकित्सकों (गाइनो) की संख्या 24
पटना — गया जिले के 24 प्रखंडों में महिलाओं की आबादी 1546482 होने के बाद भी यहां के जिला से लेकर पीएचसी तक में महज महिला चिकित्सकों (गाइनो) की संख्या 24 ही है. अर्थात 64,436 महिलाओं पर सिर्फ एक महिला डॉक्टर है. अस्पतालों में अगर महिलाएं इलाज कराने पहुंचती है और वहां पुरुष डॉक्टर को देखती हैं, तो अपनी समस्या बताने में काफी झिझकती हैं.
जिले के दो बड़े अस्पताल प्रभावती में दो व जेपीएन हॉस्पिटल में तीन महिला चिकित्सकों की पोस्टिंग हैं.
मगध मेडिकल में गइनो विभाग में डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त होने के कारण यहां दिक्कत नहीं होती है. स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्राइवेट में मरीज अधिक संख्या में चले जाते हैं. वहां उनका कई तरह से दोहन किया जाता है.