विधानसभा चुनाव 2022 — रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) की ऑनलाइन परीक्षा

विधानसभा चुनाव 2022  — रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) की ऑनलाइन परीक्षा

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश के 23 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) बृहस्पतिवार को गोरखपुर में जुटेंगे। इनको यहां भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आयोजित ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में आरओ को उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में दी गई ट्रेनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 फीसदी अंक पाना होगा जरूरी है।

इसी वर्ष सितंबर एवं अक्तूबर महीने में 23 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया था। उन्हीं निर्वाचन अधिकारियों की परीक्षा भी होने जा रही है।

गोरखपुर सहित आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र के 23 जिलों से 132 निर्वाचन अधिकारी इसमें शामिल होंगे। इनमें से कई आरओ बुधवार की रात को ही यहां पहुंच गए। सभी के ठहरने का इंतजाम सर्किट हाउस और एनेक्सी भवन में किया गया है। आधे घंटे की परीक्षा में परीक्षा में निर्वाचक नियमावली से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, संतकबीरनगर, गाजीपुर, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, अंबेडकरनगर एवं अयोध्या

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देश पर योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में गोरखपुर सहित आसपास के 23 जिलों के आरओ की बृहस्पतिवार को ऑनलाइन परीक्षा होगी। सितंबर एवं अक्तूबर में आरओ की ट्रेनिंग हुई थी। चुनाव के दौरान उनकी जिम्मेदारियों से जुड़े ही सवाल परीक्षा में आएंगे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply