• October 30, 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान

प्रशासन गांवों के संग अभियान

जयपुर —– बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री श्री विश्नोई ने जिले की आड़ेल पंचायत समिति की सेड़चा एवं धनाऊ पंचायत समिति की अमी शाह की बस्ती पंचायतो में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक श्री पदमाराम मेघवाल तथा जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु भी मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने शिविर में लगे सभी विभागों के काउंटरो का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को पट्टे, सहमति से बंटवारे एवं पेंशन तथा पालनहार योजना के स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियो का हाथों हाथ वितरण भी किया।

इस अवसर पर श्री विश्नोई ने कहा कि इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी इससे जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने को ततपरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृखला की एक कड़ी है।

इस दौरान विधायक श्री पदमा राम मेघवाल ने आम जन से भी सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आव्हान किया। पूर्व मंत्री श्री गफूर अहमद ने कहा कि राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply