- March 17, 2021
मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम—सवा लाख परिवारों का गृह प्रवेश
भोपाल :——– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगरोदय मिशन के बाद आज 18 मार्च को मिशन ग्रामोदय के तहत ग्रामीणों को विकास की सौगातें दी जाएगी। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को आधारभूत सुविधाएँ देने और जरूरतमंदों को आवास की सौगात देने के लिये मिशन ग्रामोदय की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के सवा लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी जाकर गृह प्रवेश कराया जायेगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मिशन ग्रामोदय का यह मुख्य कार्यक्रम धार जिला मुख्यालय पर 18 मार्च को उदय रंजन क्लब परिसर में प्रात: 12 बजे होगा। इसमें हितग्राहियों को सौंपे जा रहे सवा लाख आवासों की लागत 1562 करोड़ रूपये है। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इनमें 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 2 हजार खेल मैदान, 2 हजार शांति धाम और 634 पंचायत भवन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों को 2 हजार करोड़ राशि की विमुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं में निर्मित 10 हजार 634 अन्य सामुदायिक निर्माण कार्य जैसे स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 180 करोड़ रूपये की लागत के 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 86 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत के 634 पंचायत भवन, मनरेगा में निर्मित 2 हजार खेल मैदान तथा 2 हजार शांतिधामों का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में किया जायेगा।