- February 17, 2021
1952 करोड़ का रिकार्ड राजस्व प्राप्त
भिवाड़ी की अरावाली विहार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवासीय योजना
जयपुर—— आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सांवत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यालय स्थित बोर्ड कक्ष में मंडल के संचालक मंडल की 245 वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 16 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।
सवा साल के अल्प समय में अभी तक 1952 करोड का रिकार्ड राजस्व प्राप्त
आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि संचालक मंडल की बैठक मेें बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2019-20 के चार्टर्ड अंकाउन्टेट द्वारा अंकेक्षित/प्रमाणित वार्षिक अंतिम लेखों को अनुमोदित किया गया। बोर्ड बैठक में इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि मण्डल द्वारा कोरोना काल के बावजूद 8000 से अधिक अधिशेष आवासो के विक्रय से 1300 करोड रूपये, 275 प्रीमियम प्रोपर्टी के विक्रय से 334 करोड़ रूपये, तथा ’’अपनी दुकान अपना व्यवसाय’’ योजना में 794 दुकानें बेच कर 122 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, इस प्रकार मात्र सवा साल के अल्प समय में अभी तक 1952 करोड़ रूपये का रिकार्ड राजस्व प्राप्त किया गया जो कि वित्तीय वर्ष के अन्त तक 2100 करोड़ रूपये होने का अनुमान है। पूंजीगत प्राप्तियों से आवासन मंडल की तरलता(लिक्विडिटी) में आशातीत सुधार हुआ है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में 4478 आवास पूर्व से निर्माणाधीन थे जबकि इस वर्ष 6059 आवास और स्वीकृत किये गये है। इनमें इ.डब्लू.एस 3047, एल.आई.जी 4078, एवं एम.आई.जी. 2401 आवास है , जबकि एच.आई.जी.के मात्र 516 एवं एस.एफ.एस के 495 आवास हैं। इस वर्ष विभिन्न निर्माण कार्यो पर 476 करोड़ रूपये व्यय होना अनुमानित है।
भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत शुरू किए जाएंगे पंजीकरण
योजना में बनेंगे 808 फ्लैट्स
उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक में निर्णय हुआ भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के निर्मित किए जाने वाले फ्लैट्स हेतु पंजीकरण योजना प्रारंभ की जाएगी। यहां ग्रुप हाउसिंग के लिए आरक्षित 6 भूखंडों पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत कुल 808 फ्लैट्स का नियोजन किया गया है। इनमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 536 एवं अल्प आय वर्ग के लिए 272 फ्लैट्स का नियोजन किया जाना है।
बाड़मेर के सिवाना की भीमगौड़ा आवासीय योजना के 223 अधिशेष आवासों को बेचा जाएगा 50 प्रतिशत छूट पर
आयुक्त ने बताया कि बोर्ड मेें निर्णय लिया गया कि बाड़मेर के सिवाना की भीमगौड़ा आवासीय योजना के 223 अधिशेष आवासों को 50 प्रतिशत की छूट पर बेचा जाएगा। यह आवास ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचे जाएंगे।
बैठक में मुख्य नगर नियोजक आर.के.विजयवर्गीय, सचिव श्रीमती संचिता विश्नोई, वित्तीय सलाहकार श्रीमती रेखा भास्कर, मुख्य अभियंता प्रथम श्री के.सी. मीणा, मुख्य अभियंता द्वितीय श्री जी.एस. बाघेला सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।