- January 13, 2021
Co-Win पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन –पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी –एक दिन में मात्र 100 लोगों को ही वैक्सीन —दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर
पटना —- आपने वैक्सीनेशन के लिए अगर Co-Win पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है तो मोबाइल पर हमेशा अलर्ट रहिए, कभी भी आपके मोबाइल पर मैसेज आ सकता है।
आपका नंबर कब आएगा, यह पोर्टल से ही तय होगा।
ऑटो जेनरेट सिस्टम पर काम करने वाले इस पोर्टल को इस तरह से ही बनाया गया है कि इसमें वैक्सीनेशन का लाभ पाने वाले का नंबर रैंडम ही आएगा।
16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्करों को रखा गया है और मैसेज भी रैंडमली उन्हीं लोगों को जाएगा।
ऐसे में रजिस्टर्ड हेल्थ वर्करों को हमेशा अपने मोबाइल के मैसेज इनबॉक्स को चेक करते रहना होगा। अगर मोबाइल के मैसेज से चूक गए तो फिर इंतजार करना होगा, क्योंकि एक दिन में एक सेशन में मात्र 100 लोगों को ही वैक्सीन देनी है।
जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं है या फिर मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है, उन्हें वैक्सीन नहीं दी जाएगी। ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को हमेशा अलर्ट रहते हुए अपने मोबाइल के इनबॉक्स पर नजर रखनी होगी।
16 को 16 सेंटर पर हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन
16 जनवरी को पटना के 16 सेंटर पर वैक्सीनेशन का खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को इसके लिए 16 सेंटरों के वैक्सीनेटरों के साथ टीम में शामिल सभी 5 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का काम अब प्रतिदिन चलेगा। जिला कोविड सेंटर में हर दिन लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
पटना को 5680 वायल अलॉट, 56800 के लिए वैक्सीन की डोज
पटना सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी का कहना है कि पटना जिले के लिए 5680 वायल वैक्सीन अलॉट की गई है। इसमें 56800 वैक्सीन की डोज रहेगी।
वैक्सीनेशन के लिए पटना जिले को अब तक 9.10 लाख सिरिंज मिले हैं। गर्दनीबाग के जिला वैक्सीन स्टोर में वैक्सीन को रखा जाएगा और यहीं से इसकी सप्लाई सेंटर तक की जाएगी।
किस सब सेंटर से किस जिले में जाएगी वैक्सीन
PHI पटना : पटना, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय
नालंदा : नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा
सहरसा : सहरसा, सुपौल, मधेपुरा
सारण : सारण, सीवान, गोपालगंज
औरंगाबाद : औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, गया
भागलपुर : भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय
पूर्णिया : पूर्णिया, अरवल, कटिहार, किशनगंज
दरभंगा : दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली
पूर्वी चंपारण : पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण