बेकार पड़ी मिलों का– इंट्रा सिटी वेयरहाउसिंग यूनिट स्थापित करने पर विचार

बेकार पड़ी मिलों का– इंट्रा सिटी वेयरहाउसिंग यूनिट स्थापित करने पर विचार

नयी दिल्ली ——-ऑनलाइन ग्राहकों को तेजी से डिलिवरी देने की बढ़ती मांग को देखते हुए पुणे की एफएम लॉजिस्टिक इंडिया मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु में कुछ बेकार पड़ी मिलों का इस्तेमाल कर इंट्रा सिटी वेयरहाउसिंग यूनिट स्थापित करने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह मुंबई में एक बंद पड़ी मिल के मालिक से इस सिलसिले में चर्चा कर रही है, वहीं दिल्ली और बेंगलूरु में इस तरह की परियोजनाओं के लिए संभावना तलाश रही है।

कंपनी की विज्ञप्ति में एफएम लॉजिस्टिक इंडिया के प्रबंध निदेशक अलेक्सांद्रे एमीने सूफियानी के हवाले से कहा गया है कि इसके अलावा कंपनी पूरी तरह से नए इंट्रा सिटी वेयरहाउसिंग सुविधा खोलने पर भी विचार कर रही है।

फ्रेंच 3पीएल (थर्ड पार्टी लॉजिस्क्सि) कंपनी ने पुणे की एक वेयरहाउसिंग फर्म स्पेयर लॉजिस्टिक का 2016 में अधिग्रहण कर भारत के बाजार में कदम रखा था।

कोविड-19 के बाद इंट्रा सिटी वेयरहाउसिंग सुविधा अनिवार्य हो गई है, जिससे कि उपभोक्ताओं को ऑर्डर करने के कुछ घंटे के भीतर वस्तुओं की डिलिवरी दी जा सके, लेकिन सूफियानी ने कहा कि शहरों में जमीन महंगी है।

कंपनी ई-कॉमर्स और ओमनी चैनल रिटेल कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी और उन्हें इन्ट्रा सिटी वेयरहाउसों के साथ मल्टी कस्टमर सुविधाएं मुहैया कराएगी। एफएम लॉजिस्टिक इंडिया की 90 स्थलों पर मौजूदगी है और वह एफएमसीजी, रिटेल, ऑटोमोटिव, ई-कॉमर्स, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम और फार्मा के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए वेयरहाउसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लॉजिस्टिक सेवाएं मुहैया कराती है।

उन्होंने कहा, ‘मुंबई में हम एक मिल मालिक से बात कर रहे हैं। इसके लिए हम सभी पहलुओं को देख रहे हैं और सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर विचार कर रहे हैं क्योंकि हम कम से कम सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं।’

सूफियानी ने कहा कि दो मॉडल हैं, एक के तहत बंद पड़ी मिल की जमीन या बीमार फैक्टरी की जमीन को पट्टे पर लेना, फायर अलार्म व उचित निकासी द्वार सहित सभी सुरक्षा मानकों के साथ उनमें सुधार करना और उन्हें इंट्रा सिटी वेयरहाउस की तरह इस्तेमाल करना और दूसरा मॉडल क्षैतिज के बयाज ऊध्र्वाधर विकास है.

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…