- December 15, 2020
चुनाव वादा मुफ्त टीके का –15 एजेंडों पर मुहर
अविवाहित महिलाओंं को इंटर पास पर 25 हजार, ग्रेजुएट होने पर 50 हजार की मदद
बिहार की नवनिर्वाचित सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। इसमें 15 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।
कैबिनेट में जो निर्णय लिए गए हैं, उससे यह साफ़ हो गया है कि बिहार सरकार अपने चुनावी वादे पूरे करने की दिशा में आगे बढ़ गई है। कैबिनेट में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसले हैं :
सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर
बिहार में कोरोना का फ्री में टीका दिए जाने पर कैबिनेट की मुहर
20 लाख रोजगार का सृजन होगा
आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनेगा
स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता पर विशेष बल दिया जाएगा
तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा
युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा
अनुदान पर 50 परसेंट का सब्सिडी मिलेगा
अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेंगे
हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए निशुल्क उपचार होगा