• December 4, 2020

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.12.2020

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.12.2020

प्रतापगढ़——–आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.12.2020 को लेकर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण की बैठक ए.डी.आर. सेंटर पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान् आलोक सुरोलिया द्वारा अधिवक्तागण से राजीनामा काबिल अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण की अपील की गइ। बैठक में पारिवारिक न्यायाधीश श्री मर्हेन्द्र कुमार मेहता के द्वारा फेमिली मेटर्स के भी अधिकाधिक निस्तारण हेतु अधिवक्तागण को प्रेरित किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल आॅफिसर श्री परमवीर सिंह चैहान न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट के द्वारा भी एनआई एक्ट, 125 द0प्र0सं0, ऐसे मामले जो धारा 320(2) के तहत राजीनामे काबिल है, के नियमानुसार निस्तारण हेतु अधिवक्तागण को प्रेरणा दी गई।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री ललित शुक्ला एवं सचिव श्री तेजपाल सिंह राठौर द्वारा बारसंघ की ओर पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया। प्राधिकरण की ओर से सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्ण की ओर से सभी का आभार माना गया।

इस अवसर पर महेन्द्र कुमार मेहता-न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय, परमवीर सिंह चैहान-न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय, सुनील कुमार पंचोली-विशिष्ठ न्यायाधीश अजा/अजजा प्रतापगढ़, लक्ष्मणराम बिश्नोई-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विक्रम साँखला-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, कृष्ण कुमार अहारी-सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, ललित शुक्ला-अध्यक्ष बार संघ प्रतापगढ़, तेजपाल सिंह-सचिव बार संघ प्रतापगढ़ एवं अधिवक्तागण-तरूणदास वैरागी, पुखराज मोदी, रमेश चन्द्र शर्मा, अरूण कुमार पण्डया, शरद चीप्पड़, सिद्धार्थ मोदी, भुपेन्द्र ग्वाला, मन्नालाल गुर्जर, कमलसिंह सिसोदिया, विजय कुमार मोदी, अशोक कुमार कुमावत, ईश्वर गायरी आदि उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply