गौ-सेवा में संलग्न संस्थाओं और संत समाज से चर्चा कर गौ-पालन की बनेगी नई नीति: — मुख्यमंत्री श्री चौहान

गौ-सेवा में संलग्न संस्थाओं और संत समाज से चर्चा कर गौ-पालन की बनेगी नई नीति: — मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल : —- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गौ-सेवा में संलग्न सभी प्रमुख समाजसेवी संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा संत समाज से चर्चा कर मध्यप्रदेश में नई नीति बनायी जाएगी। गौ-अभयारण्य सालरिया को एक आदर्श स्वरूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगर-मालवा जिले के गौ-अभयारण्य सालरिया में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संत समाज के साथ गोष्ठी कर उनके सुझाव प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौ माता की सेवा और इससे आज की नयी पीढ़ी को जोड़ने के लिए गौ पर्यटन की नीति बनायी जाएंगी। बैठक में उपस्थित देश के विभिन्न हिस्सों से आये संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संत समाज के समक्ष मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रस्ताव रखा कि मध्यप्रदेश में स्थापित विभिन्न गौ-शालाओं के संचालन के लिए क्या स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर अंतर्मन से यह भाव आया है कि मध्यप्रदेश में गौ-सेवा के संबंध में एक नीति बनायी जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में गौ-सेवा के लिए समेकित नीति बनाए जाने की शुरुआत की गई है। गौ-शालाओं का संचालन केवल सरकार अकेले करे इससे बेहतर है कि इसमें श्रद्धा, आस्था और समर्पण भाव रखने वाली विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा उपरांत कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में सभी संस्थाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग रखी जाएगी, ताकि सभी के सुझाव वृहद स्वरूप में प्राप्त हो सकें। इसी के आधार पर मध्यप्रदेश में नई गौ नीति बनायी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौ-मूत्र से बने कीटनाशक हमें ज़हरीले केमिकल से मुक्ति दिला सकते हैं, वहीं गौ-काष्ठ और अन्य उत्पाद आज अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने आज प्रातः हुई गौ-केबिनेट की बैठक में लिए फैसलों की जानकारी उपस्थित संत समाज को दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे समक्ष गौशालाओं के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे रखने और इन गौशालाओं में बेहतर संसाधन के लिए गौ-ग्रास के रूप में न्यूनतम राशि प्राप्त करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि हम केवल गौ-ग्रास पर ही निर्भर नहीं रहेंगे। गौशालाओं के संचालन और नवीन निर्माण के लिए पंच-परमेश्वर और अन्य संबंधित विभागों के विभिन्न योजनाओं का भी सहारा लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के प्रस्ताव का सभी ने स्वागत किया

गोष्ठी में गौशालाओं का संचालन इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं को देने के प्रस्ताव का उपस्थित सभी जनों ने स्वागत किया एवं सराहना की। सभी वर्ग का कहना था कि इससे गौशालाओं का न केवल बेहतर संचालन होगा अपितु जन-भागीदारी और जन-सहभागिता भी बढ़ेगी। सालरिया के गौ-अभ्यारण के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई और उपस्थित जनों ने इस गौशाला को स्वावलंबी बनाने पर बल दिया। बैठक में कहा गया कि स्थानीय नस्लों की गायों को संरक्षित करने के लिए भी कार्य योजना बनानी चाहिए। ग़ौ-उत्पाद का उचित मूल्य मिले। गुजरात से आए संत समाज ने कहा कि आज गौ सेवा पर्यटन को भी बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। नई पीढ़ी गौ माता की सेवा से जुड़े, इसके प्रयास होने चाहिए।

सालरिया में रिसर्च सेंटर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सालरिया में गौ माता के संबंध में एक रिसर्च सेंटर बनाने के निर्देश नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति को दिए। उन्होंने कहा कि यहाँ गौशालाओं के संचालन का आधार बनाकर एक प्रशिक्षण केन्द्र भी बनाया जाए। यहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप लगे इसके प्रयास भी हो। गौ माता के सानिध्य में ध्यान योग के प्रबंध भी किए जाएं। यह अभ्यारण्य समग्र रूप से एक स्वावलंबी गौशाला का उदाहरण बने, इसके प्रयास किए जाएंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री राणा विक्रम सिंह ने कहा कि सालरिया के गौ अभयारण्य का श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को है। इससे सालरिया को एक पहचान मिली।

गोष्ठी में ये हुए शामिल

गोष्ठी में प्रमुख रूप से पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी और रोडमलजी नागर, जबलपुर से आए महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद, श्री मेघराज जैन, श्री हुकमचंद सावला, भुवनेश्वरी विद्यापीठ गोडल गुजरात के श्री घनश्याम महाजन, हिगोनियां गौशाला जयपुर राजस्थान के श्री राधाप्रिय दास अक्षयपात्र, कृष्णायन संस्था हरिद्वार के श्री ऋषभानंद जी, समाजसेवी श्री बाल आंग्रे, बंशीगीर गौशाला अहमदाबाद गुजरात के श्री गोपालभाई सुतारिया, गीर गौ जतन संस्थान गोडल राजकोट के श्री रमेशभाई रूपारेलिया, श्री बंशी गौ धाम काशीपुर उत्तराखंड के श्री नीरज चौधरी, त्रिकुटा आयुर्वेद रिसर्च प्रा. लि. व त्रिकोटा गौ धाम तीर्थ जबलपुर के डॉ. आर.सी. दीक्षित, श्री राजेश डोंगरा हिमाचल प्रदेश, श्री वल्लभ चोटानी इंदौर, श्री स्वामी हरिओमानंद ओमाकंश, श्री स्वामी अमृतानंदजी रानीघाटी, भारत भारती गौ शाला बैतूल के श्री मोहन नागर, महासचिव दयोदय महासंघ म.प्र. मंत्री दयोदय महासंघ सागर श्री वीरेंद्र जैन, श्री राकेश जैन श्री सोहन विश्वकर्मा आदि शामिल हुए।

संपर्क
जनसम्पर्क बिभाग भोपल

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply