• September 21, 2020

लदनियाँ में दिव्याङ्ग समस्याओं पर नियमित विभागिये समीक्षा जारी —

लदनियाँ में दिव्याङ्ग समस्याओं पर नियमित विभागिये समीक्षा जारी —

लदनियाँ (मधुबनी) — प्रखंड विकास पदाधिकारी अकलेश्वर कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांगजन समूह का बैठक का आयोजन किया गया ।

इस बैठक में प्रखंड के दिव्यांगों को सेवा, सहायता, अनुदान, आरक्षण, आच्छादन, मान-सम्मान दिलाने हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में राज्य आयुक्त निःशक्तता के द्वारा 10 जुलाई को आयोजित लोक-अदालत में लदनिया प्रखंड के दिव्यांगों के परिवाद पर हुए कार्रवाई की समीक्षा की गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की यह बैठक दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 62 और 82 के तहत प्रत्येक महीने में एक बार होना है।

उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रशासन दिव्यांगजनों को वरीयता के आधार पर लाभ दिलाने हेतु कृत संकल्पित है।

बैठक में दिव्यांगजन समूह के प्रखंड प्रभारी रामप्रकाश यादव ने  कहा कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र,  पेंशन,  उपकरण,  राशन,  आवास आदि की सुविधा लेने में अभी भी परेशानी हो रही है।

बैठक में दिव्यांगजन समूह के डीपीजी प्रभारियों निम्न समस्या से बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत करवाया और अतिशीघ्र निदान की मांग की। डीपीजी द्वारा उठाई गई मांग की दिव्याङ्ग जन से संबन्धित समस्याओं पर साप्ताहिक बैठक करने की सहमति हुई ।

********* निम्न समस्याओं पर चर्चा हुई *********

1) प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत   अविवाहित या परिजन पर आश्रित  दिव्यांग को  आवास नहीं दिया जाता है।

2) राशनिंग – सभी दिव्यांग की पृथक से कार्ड  मुहैया करवाई जाए , ताकि अपने परिजन पर बोझ न हो।

3)मनरेगा में काम हो या न हो, सभी दिव्यांग को कार्ड जारी किया जाना चाहिए।

4) पंचायत के स्कूल में  सक्षम दिव्यांग को शिक्षक।अथवा  चपरासी सुनिश्चित की जाय।

5) प्रखंड में ठिकेदार को आदेशित किया जाय कि वह लिखा पढ़ी की कार्य पढ़े लिखे दिव्यांग से करवाएं।

6) पेंशन योजना की माहवार समीक्षा की जानी चाहिए ।गलत फॉर्म में सुधार की जाय।

7) दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु  प्रखंड से दूर ग्रामीण इलाकों में महीना में एक बार मेडिकल बोर्ड का गठन की जानी चाहिए।

********* दिव्यांग में मूक , बधिर और मेंटल के लिए अलग से कैंप लगवानी चाहिए।*********

शनिवार 19 सितम्बर की स्प्ताहिक दिव्याङ्ग बैठक मे प्रखण्ड क्षेत्रीय पदाधिकारी लदानियाँ के साथ साथ निम्न व्यक्तियों ने भाग लिया — नरेश कुमार उपाध्यक्ष,पथराही पंचायत के अध्यक्ष शिव कुमार देवी,लक्ष्मीनीय , राम नारायण सिंह, एटहरी से उपेंद्र कुमार ,पंचायत सचिव सूर्य नारायण सिंह खट पश्चिमी, संतोष कुमार ठाकुर,पद्मा पंचायत के बैजनाथ कामात, गजहरा से राकेश कुमार ठाकुर, मानरेगा पीओ,हॉस्पिटल प्रभारी अरुण कुमार यादव,जीपीएस तथा प्रखण्ड क्षेत्रीय पदाधिकारी लदनियाँ ने साप्ताहिक दिव्याङ्ग बैठक मे उपस्थित हुए ।

इस बैठक मे निम्न विषयाओं पर विचार किया गया —-

(डीजीपी राम प्रकाश यादव ,लदनियाँ)

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…