• July 29, 2020

श्रद्धांजलि ——कोरोना वायरस के कारण रजनीश जी विभाग कार्यवाह, की आकस्मिक मृत्यु

श्रद्धांजलि ——कोरोना वायरस के कारण रजनीश जी  विभाग कार्यवाह, की आकस्मिक मृत्यु

रजनीश जी, विभाग कार्यवाह (सारण) की कोरोना वायरस के कारण आकस्मिक मृत्यु ।

मधुबनी —- रजनीश जी के आकस्मिक मृत्यु के कारण  मधुबनी जिला मुख्यालय संघ कार्यालय  कीर्तन भवन में आरएसएस के दायित्वान स्वयंसेवको ने मौन धारण करके शोक प्रकट की साथ ही उनके परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट की। 

सुबह 9 बजे आरएसएस के सह विभाग संघचालक  शरनेंदू मोहन शर्मा जी सह जिला संघचालक मान्यवर अरविंद जी नगर संघचालक साकेत  जी एवं नगर के दायित्वान स्वयंसेवक बंधुओं की उपस्थिति में 15 मिनट के शोक सभा का आयोजन किया गया। 

इस शोक सभा में अरविंद कुमार जी उत्तर बिहार प्रांत के शारीरिक शिक्षण प्रमुख ,जिला प्रचारक संजय कृष्ण जी, जिला कार्यवाह अतुल जी, धर्मेंद्र जी विभाग शारीरिक प्रमुख ,दिगंबर जी प्रांत संपर्क टोली के सदस्य, सामाजिक समरसता टोली के सदस्य,वीर सनातन जी धीरेंद्र जी, लक्ष्मण जी, मनोज चौधरी जी, राहुल जी, सह नगर कार्यवाह रामनारायण जी, श्वीधर जी और रोहन जी दिपक जी एवं  उत्तर बिहार प्रांत के इस दुःख की घड़ी में मान्यवर शरनेंदू,जी सह विभाग संघचालक ने अपने शोक संदेश में कहा कि  —

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:।न चैन क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारूत:।।

आत्मा अजर अमर है, गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कहा है, फिर भी हमें मोह वश शरीर के नष्ट होने का दुख होता है और दुख तब अधिक असहनीय होता है जब हमारे कोई ओजस्वी, युवा, स्वयंसेवक जो अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता के कार्य करने में लगाते है। अपने लिए कुछ नहीं माँगते। 

ऐसे स्वयंसेवक की आकस्मिक मृत्यु हो जाये तो ज्ञानविहीन होकर हमारा मन दुःखी होता है। वही दुःख आज रजनीश जी के अचानक छोड़कर चले जाने से हम सबों में उत्पन्न हुआ है। 

हम सबने रजनीश जी के रूप में एक प्रशिक्षित, सुयोग्य और कर्मठ कार्यकर्ता को खोया है, जिसकी पूर्ति लंबे समय तक संभव नहीं है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक रजनीश जी के आकस्मिक मृत्यु की घटना से बेहद दुखी हैं।

हम सभी ऐसे पुण्य आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन्हें पुनर्जन्म देकर ईश्वर पुनः संघ के स्वयंसेवक के रूप में इस भारत भूमि पर भेजे। 

इस विपदा की घड़ी में हम सभी स्वयंसेवक रजनीश जी के परिवार के साथ पुत्रवत रूप में खड़े हैं।

महादेव संध्या शाखा :—

पंडौल (सलेमपुर) — सारण जिले के विभाग कार्यवाह श्री रजनीश शुक्ला जी के निधन से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अपार क्षति हुई है॰ इस दुखांत समय पर महादेव सांध्य शाखा सलेमपुर (प्रखण्ड पंडौल) ने एक शोक सभा का आयोजन किया और श्रद्धांजली अर्पित कर 5 मिनट का मौन रखा तदुपरान्त परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना कि गई कि उनके दिवंगत आत्मा को शांति मिले और इस दुखद अवसर पर उनके परिवार को भगवन धैर्य रखने कि असीम शक्ति दें।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply