- June 28, 2020
डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग इडस्ट्री. का सच—-नौकरी की झांसा देकर लड़के लड़कियों बुलाया जाना —शैलेश कुमार
ARVE Error: No attachment with that ID
डायरेक्ट सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग इडस्ट्री. का सच ———–
नौकरी की झांसा देकर लड़के लड़कियों बुलाया जाना ।
नौकरी के प्रति घृणा फैलाना।
उम्र की गणना कर हताशा पैदा करना।
कुछ ही दिनो मे लाखपति बनने का ख्वाव दिखाना।
ब्रेन वास करने के बाद फिर यह बतलाना की मैं अपने आप यह काम कर रहा हूँ , मतलब पाक साफ सिद्ध करना।
****************************
और युवा इस तरह के जाल मे क्यों फँसते है जरा गौर करें —
यह है सरकार की अर्थ नीति
********************************
20-30 वर्ष के 27 लाख युवा 10 मई तक बेरोजगार।
बेरोजगारी दरो में 27% से 24% की गिरावट आई।
2019-2020 तक 34.2% लाख युवक युवती कार्यरत थे। अप्रैल आते आते इनकी संख्या घटकर 20.9% हो गया।
अर्थात 14 लाख युवा – युवती रोजगार खो चुके हैं।
33 लाख में से 30वर्ष के पुरुष – औरत में से 86% जाब से हाथ धो चुके हैं।
—- सेंट्रल मोनिटरिंग इंडिया इकोनॉमी।
बेरोजगारी दर को कुछ पीछे से देखे —-
2008– 2.268%
2009— 2.475%
2010— 2.444%
2011— 2.519%
2012— 2.690%
2013—- 2.823%
****************
2014— 2.765%
2015— 2.782%
2016—- 2.730%
2017—–2.557%
2018—–2.551%
2019—–2.551%
(CEICDATA.COM)
***************