गरीबों के लिए वरदान है संबल योजना— 14.13 करोड़ रूपए की राशि अंतरित

गरीबों के लिए वरदान है संबल योजना— 14.13 करोड़ रूपए की राशि अंतरित

भोपाल :———– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) गरीबों के लिए वरदान है। प्रदेश में योजना में एक करोड़ 37 लाख असंगठित श्रमिक पंजीकृत हैं। योजना के अंतर्गत 1 मार्च से अभी तक कुल 24,507 हितग्राहियों को 137 करोड़ 41 लाख रूपए की सहायता प्रदान की गई है। आज 664 हितग्राहियों के परिजनों को 14 करोड़ 13 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

संबल योजना में 1 मार्च से अभी तक दिया गया लाभ

योजना के घटक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई उपस्थित थे।

योजना में विभिन्न लाभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वी.सी. के माध्यम से संबल योजना के हितग्राहियों से चर्चा के दौरान कहा कि संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता, अंत्येष्टि सहायता, प्रसूति सहायता, बिजली के बिलों में छूट, उच्च शिक्षा की फीस भरना, बेटियों का विवाह आदि सहायता गरीबों को प्रदान की जाती है।

मामा भरेगा उच्च शिक्षा की फीस

हितग्राहियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चे अच्छी से अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करें। उनकी फीस उनका मामा शिवराज भरेगा। उज्जैन के दीपक मीना व दीपक विश्वकर्मा तथा इंदौर की सुश्री आयुषी ने मुख्यमंत्री को उनके कॉलेज की फीस भरने के लिए धन्यवाद दिया।

बेटी को कलेक्टर बनाऊंगी

मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान प्रसूति सहायता की हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें 16-16 हजार रूपए की प्रसूति सहायता मिल गई है। इंदौर की पिंकी मनोहर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपनी बेटी को कलेक्टर बनाएंगी। आयुषी मालवीय ने कहा कि वे पी.एस.सी परीक्षा देंगी। मुख्यमंत्री ने दोनों को शुभकामनाएँ दीं।

हितग्राहियों से संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीसी के माध्यम से संबल हितग्राहियों सागर की श्रीमती भारती, श्रीमती नेहा, जबलपुर के श्री अश्वनी नामदेव, श्री विकास चढार, उज्जैन के श्री दीपक मीणा, श्री दीपक श्रीवास्तव, विदिशा की श्रीमती शबाना बी, सतना की श्रीमती कल्पना केवट, श्रीमती खुशबू वर्मा, बैतूल की श्रीमती कविता धान्डरे, श्रीमती गीता चौधरी देवास की श्रीमती मुस्कान, श्रीमती सुशीला बाई और इंदौर की श्रीमती पिंकी और सुश्री आयुषी से चर्चा की।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply