फुलवारी प्रखंड — विकास मित्र एवं टोला सेवकों के साथ बैठक —विधायक श्री श्याम रजक

फुलवारी प्रखंड — विकास मित्र एवं टोला सेवकों के साथ बैठक —विधायक श्री श्याम रजक

पटना —– उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री श्याम रजक नें फुलवारी प्रखंड कार्यालय सभागार में विकास मित्र एवं टोला सेवकों के साथ बैठक की। साथ ही फुलवारी शरीफ के वंचित समाज को प्रगति और शिक्षा की मुख्यधारा धारा से जोड़ने में अब तक मिली सफलताओं एवं चुनौतियों पर चर्चा किया।

श्री रजक नें विकास मित्र एवं टोला सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सरकार और जनता के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकार की योजनाओं को अनुसूचित टोलों तक पहुंचाने के लिए विकास मित्र एवं शिक्षा की धारा से वंचित बच्चों को विद्यालय तक लाने के लिए टोला सेवक का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

उन्होनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एक ऐसे बिहार का निर्माण किया है, जिसकी चर्चा देश-दुनिया में हो रही है और राज्य प्रगति पथ पर अग्रसर है। आज शराबबंदी, एससी/एसटी उद्यमी योजना,वृद्धजन पेंशन योजना,7 निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता जैसी तमाम योजनाएं लाने का काम किया है।

इन तमाम कार्यो एवं योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। चाहे वो युवा हो, महिलाएं हो या वृद्ध हो हर किसी का सरकार और हमारे मुख्यमंत्री जी के प्रति विश्वास और जुड़ाव बढ़ा है। पर्यावरण संरक्षण हेतु जल-जीवन-हरियाली अभियान को मा० मुख्यमंत्री जी नें एक अभियान का रूप दिया है।

बैठक में नगर परिषद के चेयरमैन मो. आफताब आलम, फुलवारी प्रखंड के बीडीओ, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह सहित प्रखंड के तमाम टोला सेवक व विकास मित्र मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply