- June 17, 2020
14 आवेदन पत्रों का निस्तारण — राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण
प्रतापगढ़— राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में किया गया।
सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, प्रतापगढ़(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011, लीगल एड के प्रार्थना-पत्रों एवं विचाराधीन बन्दीयों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत कुल 14 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 750000रू. के अवार्ड पारित किये गए। बैठक में लीगल एड हेतु प्राप्त कुल 6 आवेदन पत्रों का भी निस्तारण किया गया। आयोजित बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रशासनिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में महेन्द्र कुमार मेहता-न्यायाधीश, मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण प्रतापगढ़, अनुपमा जोेेरवाल-जिला कलक्टर प्रतापगढ़, पुजा अवाना-जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, लक्ष्मणराम बिशनोई-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतागपढ़, शिवेन्द्र कुमार शर्मा-अधीक्षक जिला कारागृह प्रतागपढ़, ललित कुमान भावसार- लोक अभियोजक प्रतापगढ़, तथा ललित नारायण शुक्ला-अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ प्रतापगढ़ भी उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़