- May 26, 2020
481 नंबर लाकर स्टेट टॉपर –बोर्ड ने 19 मई को इंटरव्यू लिया –हिमांशु
पटना—– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परिणाम घोषित हुई जिसमे 80.59 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हिमांशु राज 481 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बने हैं.
न्यूज 18 ने हिमांशु से खास बातचीत की, पढ़िये बातचीत के अंश…
सवाल– हिमांशु आप बिहार बोर्ड में दसवीं कक्षा के स्टेट Topper हैं, भविष्य में क्या बनना चाहते हैं?
जवाब : मैं बड़ा होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं. आगे मैं साइंस लेकर पढ़ाई करूंगा और इंजीनियर बनूंगा.
सवाल : आपकी पढ़ाई का रूटीन क्या होता था ?
जवाब : सर मैं हर दिन स्कूल से आने के बाद करीब 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी करता था. मैं सुबह 10 बजे स्कूल जाता था और 3 बजे स्कूल से आने के बाद खाना खाता और थोड़ा खेलता था और उसके बाद फिर पढ़ाई में लग जाता था.
जवाब : सर बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने 19 मई को फोन करके मेरा इंटरव्यू लिया था.
सवाल : इंटरव्यू वीडियो कॉल पर हुआ था क्या सवाल पूछे गए थे?
जवाब : जी हां, मेरा इंटरव्यू वीडियो कॉल पर हुआ था, मुझसे हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में कई सवाल पूछे गए थे. मुझसे गणित, साइंस और अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे गए, साइन थीटा से संबंधित सवाल थे. मेरा इंग्लिश में परिचय भी पूछा गया.
सवाल : आपके घर में और कौन-कौन हैं?
जवाब : मेरे घर में पापा, मम्मी, छोटी बहन और ग्रैंड पेरेंट हैं. मेरे पापा किसान हैं, ट्यूशन भी पढ़ाते हैं और मम्मी होममेकर है. बड़ी बहन 12वीं में पिछले साल की टॉपर थीं.
सवाल : स्कूल में कब नामांकन लिया था?
जवाब : मैंने 2018 में जब 9वीं क्लास में था, तब स्कूल में नामांकन लिया था.
बिहार बोर्ड के टॉपर हिमांशु राज
सवाल : स्कूल में पढ़ाई कैसी होती थी?
जवाब : स्कूल में सारे टीचर अच्छे से पढ़ाते थे जो समझ नहीं आता था घर में पढ़ लेता था.
सवाल: क्या आपने ट्यूशन भी ली है?
जवाब: नहीं, मैं स्कूल से आने के बाद अपने पापा के साथ बैठकर पढ़ता था, वो मुझे पढ़ाते थे.
(Source — News 18)