‘बच्चाबाज़ी’ का क्या मतलब है ?

‘बच्चाबाज़ी’ का क्या मतलब है ?

बच्चाबाजी ‘ एक शर्मनाक सामाजिक प्रथा है अफगानिस्तान में जन्मी और पाकिस्तान में अपनी जगह बनाए हुए है। इसमें गरीब किशोर लड़कों लड़कियों के कपड़े पहना कर उनके साथ यौन संबंध बनाते हैं। कुछ रशुखदार लोगों द्वारा इन गरीब किशोर लड़कों को सेक्स वर्कर बना कर रखा जाता है ।

यह पाकिस्तान में एक ओपन सीक्रेट है। पाकिस्तान में गरीब सड़कों पर घूमने वाले किशोरों को थोड़े कपड़े, खाने के लालच में कुछ लोग फंसा कर उन पर जबरदस्ती करके उन्हें सेक्स वर्कर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। पैसों के लिए ये लोग उन्हें ट्रक, बस ड्राइवर या किसी ऐसे ही उम्र में बड़े आदमी के हवाले करते हैं,जो इन लाचार किशोर लड़कों का यौन शौषण करते हैं ।

इस तरह ट्रेडिशन के नाम पर रोज़ पाकिस्तान में ५-१४ साल के बच्चों के साथ ट्रक ड्राइवर अपनी हवस बुझाते हैं । कमाल की बात ये है कि जहां इस प्रथा को अफगानिस्तान में अवैध और दंडनीय बनाया गया है वहीं पाकिस्तान में आंखो के आगे होने के बावजूद इसे कबूलते तक नहीं है। कानून बनाना तो दूर की बात है।

एक सर्वे जिसमें 95% ट्रक ड्राइवरों ने इन किशोरों के साथ सेक्स को अपना पसंदीदा एंटरटेनमेंट बताया।

यह बहुत ही घटिया और निंदनीय है लेकिन पाकिस्तान इस से आंखे मोड़ के खड़ा है। 2014 में इस विषय एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी थी जिसे पाकिस्तान में दबा दिया गया।

पाकिस्तान में पाकिस्तानी बच्चो पर हो रहें ज़ुल्म पर सभी मानवाधिकार,बाल अधिकार वाले कान -आंख बंद करके बैठे हुए है।

(अवधेश कुमार, आधा प्रगतिवादी और आधा पुरातनवादी)

सभार — क्यारा. काम

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply